पूर्णिया : नियुक्ति प्रक्रिया में अधिभार की मांग को लेकर 20 मई से आयोजित कृषि समन्वयक संघ का धरना जारी है. शनिवार को संघ के सदस्यों ने आमरण अनशन का निर्णय लिया. कर्मियों ने बताया कि गत 06 वर्षों से कार्यरत रहने के बावजूद विषय वस्तु विशेषज्ञ के पद पर नियुक्ति प्रक्रिया में अनुभव के आधार पर अधिभार की व्यवस्था नहीं की गयी है. बताया कि राज्य सरकार के कृषि विभाग द्वारा वर्ष 2014 में ही अधिभार की व्यवस्था के साथ राज्य कर्मचारी चयन आयोग को नियुक्ति करने की प्रस्तावना भेज दी थी. बावजूद आयोग द्वारा इसका अनुपालन कर मेधा सूची अब तक प्रकाशित नहीं की जा रही है.
कर्मियों के अनुसार अन्य विभागों में पूर्व से नियोजित कर्मियों को अधिभार दिया जा रहा है. कृषि समन्वयकों ने बताया कि इसके विरोध में 07 जून से अनशन का निर्णय लिया गया है. जबकि कर्मियों द्वारा 20 मई से ही कार्य छोड़ कर हड़ताल जारी है. मौके पर संघ के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार, कुणाल कुमार, प्रवीण कुमार, निरंजन झा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.