पूर्णिया : ततमा टोली स्थित ठाकुरबाड़ी दुर्गा मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम देने में चोर को सफलता नहीं मिली. मंदिर के पंडित बाड़ीहाट निवासी अजय झा गुरुवार की रात 09:30 बजे मंदिर के गेट में ताला लगा कर घर चले गये. शुक्रवार की सुबह महिला सफाई कर्मी ने उन्हें ताला टूटने की सूचना दी.
श्री झा ने बताया कि चोर मंदिर के पश्चिम भाग स्थित आंगन फांद कर गेट में लगे चार तालों में से एक ताला ही तोड़ पाया. उन्होंने घटना की सूचना मंदिर कमेटी व सहायक खजांची पुलिस को दी. बताया कि मंदिर में रखे दान पैसे के रुपये व मां दुर्गा की प्रतिमा में चढ़े सोने-चांदी के जेवर चोर नहीं चुरा सके.