46 वार्डों में चार ने वापस लिया नामांकन
Advertisement
19 का नामांकन अवैध
46 वार्डों में चार ने वापस लिया नामांकन कल तक हो सकेगा नामांकन वापस, प्रतीक चिह्न का वितरण भी कल पूर्णिया : नगर निगम चुनाव को लेकर नामांकन पत्रों की संवीक्षा शुक्रवार की शाम पूरी कर ली गयी है. इसके तहत कुल 19 प्रत्याशियों के नामांकन को अवैध करार दिया गया. जबकि 29 प्रत्याशियों के […]
कल तक हो सकेगा नामांकन वापस, प्रतीक चिह्न का वितरण भी कल
पूर्णिया : नगर निगम चुनाव को लेकर नामांकन पत्रों की संवीक्षा शुक्रवार की शाम पूरी कर ली गयी है. इसके तहत कुल 19 प्रत्याशियों के नामांकन को अवैध करार दिया गया. जबकि 29 प्रत्याशियों के एक सेट के नामांकन को निरस्त किया गया. इन प्रत्याशियों द्वारा दो सेटों में नामांकन दाखिल किया गया था. सभी 46 वार्डों से कुल 421 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन परचा दाखिल किया गया था. इसमें संवीक्षा के क्रम में कुल 363 नामांकन पत्र वैध पाये गये. इसके अलावा शनिवार को चार प्रत्याशियों द्वारा नामांकन वापस लिया गया. नामांकन 30 मई तक वापस लिया जा सकेगा.
19 नामांकन पाये गये अवैध
नगर निगम चुनाव को लेकर नामांकन पत्रों की संवीक्षा 25 से 27 मई के बीच की गयी. संवीक्षा के क्रम में सबसे अधिक 32 में 04 नामांकन पत्र अवैध पाये गये. यहां अब केवल दो प्रत्याशी शेष रह गये हैं. जिसमें निवर्तमान महापौर कनीज रजा भी शामिल है. इसके अलावा वार्ड संख्या 15 में 03 नामांकन पत्रों को निरस्त किया गया है, यहां कुल 14 प्रत्याशी मैदान में हैं. वही वार्ड संख्या 13 में 02 नामांकन अवैध व 10 वैध पाये गये. वार्ड संख्या 02, 07, 09, 10, 14, 26, 27, 29, 34 व 46 में भी एक-एक नामांकन पत्र अवैध पाये गये. निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता डा रवींद्र नाथ ने बताया कि कुल 363 नामांकन पत्र वैध पाये गये. जबकि 19 अवैध नामांकन पत्रों को निरस्त कर दिया गया.
चार प्रत्याशियों ने वापस लिया नामांकन
नगर निगम चुनाव को लेकर नामांकन वापसी के प्रथम दिन शनिवार को कुल 04 प्रत्याशियों ने नामांकन वापस लिया. इसमें वार्ड संख्या 17 से विजय कुमार साह, 28 से मेहदिगार बेगम, 29 से साधना परवीन व 39 चार अभ्यर्थियों के नामांकन वापसी के बाद सभी 46 वार्डों में कुल 359 प्रत्याशी शेष रह गये हैं. फिलहाल सबसे अधिक 16 प्रत्याशी वार्ड संख्या 34 में हैं. जबकि सबसे कम 02 प्रत्याशी वार्ड संख्या 32 में हैं. नामांकन सोमवार तक वापस लिया जा सकेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement