Advertisement
बैंक से लौट रही महिला से लूट
रूपौली : टीकापट्टी थाना क्षेत्र के छोटी शिसवा मुहरेखा चौक के पास शुक्रवार को बाइक सवार अपराधियों ने महिला से मोबाइल व नकदी लूट लिये. महिला रूपौली स्थित सेंट्रल बैंक की शाखा से राशि निकासी कर घर वापस लौट रही थी. इसी दौरान अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. पीड़ित छोटा शिसवा निवासी इंद्रजीत मंडल […]
रूपौली : टीकापट्टी थाना क्षेत्र के छोटी शिसवा मुहरेखा चौक के पास शुक्रवार को बाइक सवार अपराधियों ने महिला से मोबाइल व नकदी लूट लिये. महिला रूपौली स्थित सेंट्रल बैंक की शाखा से राशि निकासी कर घर वापस लौट रही थी. इसी दौरान अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया.
पीड़ित छोटा शिसवा निवासी इंद्रजीत मंडल की पत्नी कुसुमलता देवी ने बताया कि बैंक से राशि की निकासी कर वह ऑटो से घर लौट रही थी. गोडियर के मुहरेखा चौक पर ऑटो से उतर कर घर की ओर कुछ दूर बढ़ी ही थी कि बाइक पर सवार दो अपराधियों ने उसकी ब्लाउज के अंदर रखा मोबाइल व व पर्स लूट लिया. पर्स में 32600 रुपये नकद थे.
लूट के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये. महिला द्वारा शोर मचाने पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गयी. इसके बाद टीकापट्टी थानाध्यक्ष को सूचना दी गयी. थानाध्यक्ष रवि कुमार चौधरी ने बताया कि महिला से आवेदन प्राप्त कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए बैंक शाखा के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement