भवानीपुर : मतदान खत्म होने के बाद डेढ़वा गांव में एक मतदाता के घर में आग लगाने तथा निवर्तमान मुखिया के घर पर गोली चलाने के मामले में एफआइआर दर्ज होने के बाद अब दूसरे पक्ष द्वारा भी पहले पक्ष के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है. गौरतलब है कि रविवार को संपन्न हुए पंचायत […]
भवानीपुर : मतदान खत्म होने के बाद डेढ़वा गांव में एक मतदाता के घर में आग लगाने तथा निवर्तमान मुखिया के घर पर गोली चलाने के मामले में एफआइआर दर्ज होने के बाद अब दूसरे पक्ष द्वारा भी पहले पक्ष के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है. गौरतलब है कि रविवार को संपन्न हुए
पंचायत चुनाव के बाद डेढ़वा गांव के मतदाता छोटी शर्मा के घर में आग लगाने एवं सुरैती पंचायत के निवर्तमान मुखिया डा अमित प्रकाश सिंह के घर गोली चलाने का आरोप लगाते हुए अकबरपुर ओपी में मामला दर्ज कराया गया था. इसके बाद विपक्षी डुमरा निवासी मनीष कुमार ने सुरैती पंचायत के निवर्तमान मुखिया डा अमित प्रकाश सिंह और उसके पिता डा सत्यप्रकाश सिंह एवं उसके भाई डा सुमित प्रकाश सिंह सहित चार-पांच अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.
दर्ज प्राथमिकी में मनीष कुमार सिंह ने बताया है कि रविवार को मतदान खत्म होने के बाद वह अपने भाई बमबम सिंह एवं अन्य सहयोगियों के साथ डेढ़वा गांव अपने समर्थकों से मिलने गये थे. वहां से वापस अपने घर डुमरा आने के क्रम में डा सत्यप्रकाश सिंह अपने दोनों पुत्रों एवं चार पांच अन्य सहयोगियों के साथ उसके ऊपर अचानक हमला कर दिया. इसी दौरान डा सिंह के दोनों पुत्रों ने उस पर गोली चला दी. उसने बताया कि अचानक हुए हमला के कारण वहां से भागने के क्रम में उसका बाइक गांव में ही छूट गया. इस संबंध में अकबरपुर ओपी प्रभारी संजीव कुमार नें बताया कि दिए गये आवेदन के आधार पर कांड संख्या 86/16 दर्ज किया जा चुका है, पुलिस मामले की अनुसंधान कर रही है.