पूर्णिया : पूर्णिया व मधेपुरा पुलिस के लिए 19 वर्षों से सिरदर्द बने शातिर छोटना मंडल उर्फ छोटे लाल मंडल को अकबरपुर ओपी पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार करने में सफलता पायी. पूर्णिया पुलिस के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. इस गिरफ्तारी में ओपी अध्यक्ष संजीव कुमार की सराहनीय भूमिका रही है.
Advertisement
19 वर्षों से फरार छोटना धराया पूर्णिया व मधेपुरा पुलिस के लिए था सिरदर्द
पूर्णिया : पूर्णिया व मधेपुरा पुलिस के लिए 19 वर्षों से सिरदर्द बने शातिर छोटना मंडल उर्फ छोटे लाल मंडल को अकबरपुर ओपी पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार करने में सफलता पायी. पूर्णिया पुलिस के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. इस गिरफ्तारी में ओपी अध्यक्ष संजीव कुमार की सराहनीय भूमिका रही […]
छोटका मंडल की गिरफ्तारी से भवानीपुर और मधेपुरा के सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों को बड़ी राहत मिली है. छोटे लाल उर्फ छोटना अकबरपुर ओपी क्षेत्र के रायपुरा घाट का रहनेवाला है. उसे भिट्ठा गांव से गिरफ्तार किया गया. छोटका हत्या, फिरौती के लिए अपहरण, रंगदारी, आर्म्स एक्ट और डकैती जैसे संगीन अपराध का आरोपी रहा है.
डेढ़ दर्जन से अधिक कांडों में है वांछित : छोटना मंडल का आपराधिक इतिहास रहा है. फैजान गिरोह के सरगना और फिलहाल मंडल कारा में बंद अवधेश मंडल का छोटना मंडल शागिर्द माना जाता है. उसने अपराध की दुनिया में वर्ष 1997 में कदम रखा था. अवधेश मंडल के साथ वह कई मामलों में अभियुक्त रहा है. इसके अलावा वह कई कांडों में बतौर मुख्य आरोपी नामजद रहा है. भवानीपुर, रुपौली व मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज थाना में हत्या, लूट व आर्म्स एक्ट
19 वर्षों से…
के लगभग डेढ़ दर्जन मामले छोटना मंडल के खिलाफ दर्ज हैं. इसमें भवानीपुर (अकबरपुर) थाना कांड संख्या 22/03, रुपौली थाना कांड संख्या 137/2000, उदाकिशुनगंज थाना कांड संख्या30/04, भवानीपुर (अकबरपुर) थाना कांड संख्या 42/97, 37/07, 72/04, भवानीपुर थाना कांड संख्या 77/97, 69/99, 104/99 शामिल हैं. अकबरपुर ओपी में छोटना मंडल का नाम बतौर दागी दर्ज है. इसके अलावा वह लाल वारंटी भी है. उसके खिलाफ तीन अलग-अलग न्यायालय से गैर जमानतीय वारंट भी जारी था.
आपराधिक गिरोह का कर रहा था संचालन
बदलते दौर में अब छोटना मंडल अपराधी गिरोह का सरगना बन बैठा था. अब तक आधे दर्जन से अधिक बार जेल जा चुका छोटना मंडल अब छोटे-छोटे अपराध को छोड़ जमीन कब्जा दिलाने के धंधे से जुड़ गया था. भवानीपुर, आलमनगर, चौसा आदि इलाके में जमीन पर कब्जा दिलाना या फिर खुद कब्जा करना छोटना मंडल का मुख्य पेशा था. पूरे पंचायत चुनाव के दौरान वह इस इलाके में अपने एक रिश्तेदार प्रत्याशी के समर्थन में सक्रिय रहा.
लेकिन यह छोटना का आतंक ही था कि कोई उसकी उपस्थिति की सूचना पुलिस तक नहीं पहुंचा रहा था. रविवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मतदान केंद्र के आसपास मौजूद रह कर छोटना मंडल मतदाताओं को डरा-धमका रहा है. उसके बाद की गयी छापेमारी में पुलिस को अहम सफलता हाथ मिली.
दो दशक से अपराध की दुनिया में सक्रिय अपराधी की गिरफ्तारी पुलिस की महत्वपूर्ण उपलब्धि है. पुलिस लगातार ऐसे शातिर अपराधियों पर नजर बनाये हुए है. इसके सकारात्मक परिणाम शीघ्र ही सामने आयेंगे. बेहतर कार्य के लिए अकबरपुर ओपी अध्यक्ष पुरस्कृत किये जायेंगे.
निशांत कुमार तिवारी, एसपी, पूर्णिया
हत्या, अपहरण, डकैती और रंगदारी से जुड़ा था
अवधेश मंडल का शागिर्द रहा है छोटना मंडल
भिट्ठा गांव स्थित मतदान केंद्र के पास से हुई गिरफ्तारी
दो दशक से अपराध की दुनिया में सक्रिय अपराधी की गिरफ्तारी पुलिस की महत्वपूर्ण उपलब्धि है. पुलिस लगातार ऐसे शातिर अपराधियों पर नजर बनाये हुए है. इसके सकारात्मक परिणाम शीघ्र ही सामने आयेंगे. बेहतर कार्य के लिए अकबरपुर ओपी अध्यक्ष पुरस्कृत किये जायेंगे.
निशांत कुमार तिवारी, एसपी, पूर्णिया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement