पूर्णिया : चाइल्ड लाइन पूर्णिया ने गांधीनगर स्थित कार्यालय में आठवां स्थापना दिवस मंगलवार को मनाया. 17 मई 2008 को चाइल्ड लाइन की पूर्णिया में शाखा खोली गयी थी. इस अवसर पर श्रम अधीक्षक जावेद रहमत, जिला मध्याह्न भोजन पदाधिकारी विद्यानंद ठाकुर, सीडब्लूसी के मनोज सिंह,
कन्हैया सिंह सहित चाइल्ड लाइन के जिला समन्वयक संजीव कुमार सिंह ने केक काट कर स्थापना दिवस मनाया. जिला समन्वयक श्री सिंह ने बताया कि विगत 08 वर्ष में चाइल्ड लाइन द्वारा भटके बच्चे तथा बालश्रम आदि के 05 हजार मामलों का निपटारा किया है. श्रम अधीक्षक श्री रहमत ने चाइल्ड लाइन के किये गये कार्यों की प्रशंसा की. इस मौके पर चाइल्ड लाइन के मो शहजादा हसन, मयुरेश गौरव, मुकेश कुमार, मनीष कुमार, खुशबू रानी आदि मौजूद थे.