मीरगंज/पूिर्णया : तीन लाख रुपये के नकली गुटखा के साथ पुलिस ने शनिवार को एक युवक को गिरफ्तार कर लिया, जिसे रविवार को न्यायिक हिरासत में भेजा गया. गुटखा पिकअप वाहन (बीआर11एस/5028) से मधेपुरा जिला के मुरलीगंज ले जाया जा रहा था. पिकअप को सरसी-कुर्सेला एसएच पर 50 बोरी नकली गुटखा के साथ जब्त किया गया.
साथ ही मामले में चालक कटिहार जिला के दलन निवासी विकास कुमार को गिरफ्तार किया गया. एसडीपीओ एसएच फाकरी ने बताया कि पूछताछ के क्रम में चालक ने बताया कि चालक ने बताया कि मुरलीगंज के रास्ते में 25-25 पैकेट भरगांव व शिवगारा में भी उतारना था. फिलहाल पुलिस ने अनुसंधान आरंभ कर दिया है. शीघ्र ही नकली गुटखा बनाने वालों पर भी नकेल कसी जायेगी.