पूर्णिया : नेपाल के विराटनगर इलाके से प्रेमी संग घर से फरार हुई युवती को प्रेमी पूर्णिया जंकशन पर छोड़ कर फरार हो गया. इतना ही नहीं जाते-जाते प्रेमी प्रेमिका का मोबाइल और 1500 रुपये नगद भी लेकर भाग गया. इस घटना से पहले युवती को प्रेमी ने अररिया में ट्रेन में नशीला कोल्ड ड्रिंक पिलाया था. इसके बाद युवती पूर्णिया तक नशे की हालत में रही. हालांकि इस दौरान वह चलने लायक थी लेकिन कुछ समझ और बोल नहीं पा रही थी. प्रेमी पूर्णिया जंकशन पर युवती को एक ऑटो में बैठा कर फरार हो गया. ऑटो चालक ने उसे पुलिस तक पहुंचाया और अब युवती महिला हेल्प लाइन में है.
BREAKING NEWS
पूर्णिया. रेलवे स्टेशन पर प्रेमिका को छोड़ प्रेमी फरार
पूर्णिया : नेपाल के विराटनगर इलाके से प्रेमी संग घर से फरार हुई युवती को प्रेमी पूर्णिया जंकशन पर छोड़ कर फरार हो गया. इतना ही नहीं जाते-जाते प्रेमी प्रेमिका का मोबाइल और 1500 रुपये नगद भी लेकर भाग गया. इस घटना से पहले युवती को प्रेमी ने अररिया में ट्रेन में नशीला कोल्ड ड्रिंक […]
युवती से पूछने पर रोने लगी : रविवार की सुबह 9:40 बजे जोगबनी से कटिहार जाने वाली ट्रेन से उक्त युवती प्रेमी संग पूर्णिया जंकशन पर उतरी थी.
प्रेमी ने सुमन नामक एक ऑटो रिक्शा चालक के ऑटो पर उसे बैठा दिया और खुद वापस चला गया.
सुमन अपने ऑटो से बस स्टैंड पहुंच गया. यहां जब युवती से पूछा गया तो वह रोने लगी और बताया कि वह यहां तक कैसे आ गयी उसे पता नहीं है. ऑटो चालक सुमन ने जिम्मेवारी का परिचय देते हुए महिला थाना को मामले की सूचना दी. महिला पुलिस ने युवती को महिला हेल्प लाइन के हवाले कर दिया. युवती अपना ठीक से नाम और पता नहीं बता पा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement