रूपौली : टीकापट्टी थानाक्षेत्र के धुसर वरदेला बहियार में एक अज्ञात व्यक्ति को मरणासन्न स्थिति में पाया गया. उक्त व्यक्ति कांप घाट जानेवाली सड़क के किनारे जख्मी अवस्था में गिरा हुआ था. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने उसे रेफरल अस्पताल में भरती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है. उसकी स्थिति गंभीर बतायी जाती है. […]
रूपौली : टीकापट्टी थानाक्षेत्र के धुसर वरदेला बहियार में एक अज्ञात व्यक्ति को मरणासन्न स्थिति में पाया गया. उक्त व्यक्ति कांप घाट जानेवाली सड़क के किनारे जख्मी अवस्था में गिरा हुआ था. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने उसे रेफरल अस्पताल में भरती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है. उसकी स्थिति गंभीर बतायी जाती है.
पूरे बदन पर खास कर गर्दन और छाती में गहरे जख्म के निशान मौजूद हैं. उक्त व्यक्ति की उम्र 35 से 40 वर्ष के बीच प्रतीत होती है. थानाध्यक्ष रवि कुमार चौधरी ने बताया कि घायल व्यक्ति की पहचान नहीं हो पायी है. बताया कि जख्मी व्यक्ति कुछ बताने की स्थिति में नहीं है.
मां ने कहा जबरन हुई शादी, बेटे का इनकार
जानकीनगर. प्रेम प्रसंग में घर से फरार युवक ने शादी रचा ली. वहीं युवक की मां ने थाना में आवेदन दे कर अपने पुत्र का जबरन विवाह कराने का अरोप लगाया है. जानकारी अनुसार बीकोटी थाना क्षेत्र के लतराहा निवासी अवेधश यादव का पुत्र गोपाल कुमार अपनी बहन की परीक्षा दिलाने झालीघाट निवासी अपने बहनोई पवन कुमार के घर गया था. वह बहन को रोज परीक्षा दिलाने पूर्णिया जाया करता था.
शनिवार को वह बहन को परीक्षा दिला कर लौटा. फिर बाजार के लिए निकला तो वापस घर नहीं लौटा. गोपाल बताता है कि वह अपनी मरजी से शादी करने के लिए अररिया जिला के भरगामा थाना क्षेत्र अंतर्गत बैजूपट्टी गया था. उसने बैजूपट्टी निवासी ललन कुमार यादव की पुत्री जुली कुमारी से शादी रचा ली.
इधर गोपाल की मां गायत्री देवी ने ललन यादव, अशोक यादव व रणधीर यादव पर जबरन शादी कराने का आरोप लगाते हुए सोमवार को थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया था. जिसके आलोक में थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार द्वारा जब छानबीन करायी गयी तो गोपाल व जूली ने आपसी रजामंदी से शादी की बात कही. एसडीपीओ कुंदन कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत होता है. पुलिस द्वारा सभी बिंदुओं पर अनुसंधान किया जा रहा है.