15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो सौ रुपये घूस लेते दैनिक वेतनभोगी कर्मी गिरफ्तार

वीडियो फुटेज में प्रकाश ठाकुर को दो सौ रुपये घुस लेते दिखाया गया है पूर्णिया : पंचायत चुनाव को लेकर प्रचार वाहन की अनुमति देने के एवज में पूर्व प्रखंड के एक दैनिक वेतनभोगी कर्मी द्वारा 200 रुपये घूस लेते रंगेहाथ दबोचा गया. रिश्वत लेने की सूचना पर पहुंचे सदर थानाध्यक्ष प्रशांत भारद्वाज ने त्वरित […]

वीडियो फुटेज में प्रकाश ठाकुर को दो सौ रुपये घुस लेते दिखाया गया है

पूर्णिया : पंचायत चुनाव को लेकर प्रचार वाहन की अनुमति देने के एवज में पूर्व प्रखंड के एक दैनिक वेतनभोगी कर्मी द्वारा 200 रुपये घूस लेते रंगेहाथ दबोचा गया. रिश्वत लेने की सूचना पर पहुंचे सदर थानाध्यक्ष प्रशांत भारद्वाज ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कर्मी को गिरफ्तार कर थाना लाया. गिरफ्तार कर्मी का नाम प्रकाश ठाकुर बताया जा रहा है. वह विगत तीन वर्ष से प्रखंड विकास कार्यालय में दैनिक मजदूरी पर कार्यरत बताया जाता है.
बनाया गया था कर्मी का वीडियो फुटेज
मुफस्सिल थाना के चांदी कठवा निवासी राणा कुमार दास ने प्रकाश ठाकुर के विरुद्ध थाना में आवेदन दिया है. उसने थानाध्यक्ष को मोबाइल का एक वीडियो फुटेज भी दिया है. इसमें प्रकाश ठाकुर को रुपये लेते दिखाया गया है. श्री दास ने बताया कि उनकी मां चांदी कठवा पंचायत से मुखिया प्रत्याशी पद के लिए चुनाव लड़ रही है. इसी सिलसिले में पूर्व प्रखंड कार्यालय पहुंच कर प्रकाश ठाकुर से मिलने पहुंचा था.
जहां उसने देखा कि श्री ठाकुर अन्य कई पंचायत प्रत्याशी के सहयोगियों से प्रचार वाहन अनुमति हेतु 200 रुपये ले रहा है. जब उसकी बारी आयी तो उससे भी रुपये मांगा गया. जबकि उसने रुपये देने से इनकार कर दिया. इस दौरान उसका मित्र चांदी कठवा निवासी कुंदन कुमार चौधरी अपने मोबाइल से प्रकाश ठाकुर द्वारा रुपये लिए जाने की वीडियोग्राफी कर चुका था.
बीडीओ व थानाध्यक्ष के बीच तनातनी
आरोपी प्रकाश ठाकुर की गिरफ्तारी के बाद पूर्व प्रखंड के बीडीओ राजकुमार प्रभाकर एवं सदर थानाध्यक्ष प्रशांत भारद्वाज के बीच काफी तनातनी हुई. थानाध्यक्ष श्री भारद्वाज ने बताया कि बीडीओ द्वारा उन्हें यह चेतावनी दी गयी कि उनके बगैर अनुमति के किस आधार पर प्रकाश ठाकुर की गिरफ्तारी की गयी. जबकि थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी के दिये गये आवेदन व वीडियो फुटेज के आधार पर श्री ठाकुर की गिरफ्तारी की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें