घोषपाड़ा में पसरा सन्नाटा लखनझड़ी में बढ़ी रौनक
Advertisement
देह व्यापार. कार्रवाई के बाद घोषपाड़ा में बंद हुई जिस्मफरोशी
घोषपाड़ा में पसरा सन्नाटा लखनझड़ी में बढ़ी रौनक अकबर की गिरफ्तारी से घोषपाड़ा में हड़कंप मच गया और रातो-रात सभी सेक्स वर्कर व दलाल सुरक्षित स्थान की ओर कूच कर गये, लेकिन उसके बाद लखनझड़ी में सरगरमी बढ़ गयी है वहां ग्राहकों को िवदेशी शराब भी परोसी जा रही है. पूर्णिया : तमाम कवायद के […]
अकबर की गिरफ्तारी से घोषपाड़ा में हड़कंप मच गया और रातो-रात सभी सेक्स वर्कर व दलाल सुरक्षित स्थान की ओर कूच कर गये, लेकिन उसके बाद लखनझड़ी में सरगरमी बढ़ गयी है वहां ग्राहकों को िवदेशी शराब भी परोसी जा रही है.
पूर्णिया : तमाम कवायद के बावजूद जिला मुख्यालय में जिस्मफरोशी के धंधे पर लगाम लगता नहीं दिख रहा. हर बार पुलिस कुछ दलालों को गिरफ्तार तो करती है लेकिन धंधेबाजों के सेहत पर कोई असर पड़ता नहीं दिख रहा है.
05 फरवरी 2016 को बायसी एसडीपीओ सुनीता कुमारी के नेतृत्व में कटिहार मोड़ के घोषपाड़ा एवं गुलाबबाग के लखनझड़ी में बड़ी छापेमारी की गयी और करीब डेढ़ दर्जन महिला एवं पुरुष दलालों को गिरफ्तार किया गया.
इसी प्रकार 30 मार्च 2016 को सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में घोषपाड़ा स्थित अकबर खलीफा के मकान में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. अकबर की गिरफ्तारी से घोषपाड़ा में हड़कंप मच गया और रातो-रात सभी सेक्स वर्कर व दलाल सुरक्षित स्थान की ओर कूच कर गये.
सेक्स वर्कर व दलाल हुए सक्रिय, बाजार गुलजार
घोषपाड़ा में हुई पुलिसिया कार्रवाई के बाद जिस्मफरोशी का धंधा फिलहाल बंद है. लेकिन घोषपाड़ा की जगह अब लखनझड़ी एक बार फिर गुलजार हो गया है. छापेमारी के बाद फरार हुए महिला एवं पुरुष दलाल अपने-अपने सेक्स वर्करों को लेकर यहां सक्रिय हो गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement