एनआई जांच शुरू, अब 19 को होगी सीआरएस जांच
Advertisement
पूर्णिया-सहरसा रेलमार्ग. रेल सफर करने वाले याित्रयों के लिए अच्छी खबर
एनआई जांच शुरू, अब 19 को होगी सीआरएस जांच रूट के कई छोटे-बड़े स्टेशनों पर सुविधा बहाल करने में लगेगा समय एनआई जांच व इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल रूम के उद्घाटन हेतु उपस्थित डीआरएम यु एस एस यादव ने बताया कि पूर्णिया होम से लेकर कटिहार रेल मंडल के सीमा इकाई तक एन आई जांच पूरी कर […]
रूट के कई छोटे-बड़े स्टेशनों पर सुविधा बहाल करने में लगेगा समय
एनआई जांच व इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल रूम के उद्घाटन हेतु उपस्थित डीआरएम यु एस एस यादव ने बताया कि पूर्णिया होम से लेकर कटिहार रेल मंडल के सीमा इकाई तक एन आई जांच पूरी कर ली गयी है. बल्कि फिलहाल कटिहार जोगबनी रेलखंड पर चलने वाली रेल गाडियों के लिए एक नंबर प्लेटफॉर्म पर भी आवाजाही प्रारंभ करा दी गयी है.
शुक्रवार को जहां देर रात एनआई जांच के लिए आये एक्सपर्टों की टीम ने जांच पूरी करने के बाद रात्रि दस बजे जोगबनी-कटिहार 640 नंबर की गाड़ी को प्लेटफॉर्म एक पर प्लेस कराया, वहीं शनिवार की सुबह 55735 को प्लेस कराने के बाद जोगबनी-कोलकाता एक्सप्रेस चितपुर भी प्लेटफॉर्म एक पर आकर रुकी और वहीं से खुली.
पूिर्णया-सहरसा रेलमार्ग पर सफर करने वालों के िलए राहत भरी खबर है. परिचालन के लिए एनअाई जांच शुरू हाे चुकी है, जबकि सीआरएस जांच 19 को होगी.
पूर्णिया : वर्ष 2008 से पूर्णिया-सहरसा रेलमार्ग पर रेल के सफर का सपना संजोये यात्रियों के लिए अच्छी खबर आयी है. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पूर्णिया-सहरसा रेल खंड की एनआई (नन इंटरलॉकिंग) जांच शुक्रवार की देर रात से पूर्णिया जंक्शन से प्रारंभ हो गयी. शुक्रवार की देर रात एनआई एक्सपर्ट की टीम ने पूर्णिया जंक्शन के एक नंबर प्लेटफॉर्म पर कई गाड़ियों का प्लेसमेंट करा कर हरी झंडी दिखायी. शनिवार को कटिहार रेल मंडल के डीआरएम यूएसएस यादव भी अपनी पूरी टीम के साथ पूर्णिया जंक्शन पहुंचे और पूर्णिया जंक्शन पर बने नव निर्मित इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल रूम का उद्घाटन कर जंक्शन परिसर का जायजा लिया. इस दौरान डीआरएम श्री यादव ने बताया कि एन एफ रेलवे की ओर से एन आई जांच जारी है. विभागीय स्तर पर 19 अप्रैल को सीआरएस जांच की तिथि तय की गयी है.
19 अप्रैल को सीआरएस जांच : मौके पर डीआरएम श्री यादव ने बताया कि एनएफ की एनआई जांच पूरी हो चुकी है. इएफ अर्थात इस्ट-वेस्ट रेलवे सहरसा-समस्तीपुर जोन का एनआइ जांच भी तेजी से जारी है. इसे देखते हुए एनएफ और इएफ रेलवे की ओर से 19 अप्रैल को सीआरएस जांच की तिथि तय की गयी है. एनआइ जांच रिपोर्ट के साथ ही दोनों रेल मंडल की ओर से तय तिथि पर सीआरएस जांच की मांग की जायेगी. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि उच्चाधिकारियों की ओर से ही 19 अप्रैल की तिथि पर मुहर लगायी जायेगी.
अप्रैल में संभावना कम, मई निश्चित : पूर्णिया-सहरसा रेलखंड पर गाड़ियों की परिचालन को लेकर डीआरएम या अन्य कोई अधिकारी निश्चित तौर पर कुछ कहने से परहेज करते रहे. हालांकि सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार रूट के कई छोटे-बड़े स्टेशनों पर सुविधा की कमी को दुरूस्त करने, इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम, सिग्नल आदि को दुरूस्त करने में समय लग सकता है. इतना ही नहीं दोनों रेल मंडलों की ओर से तय तिथि 19 अप्रैल पर अगर सीआरएस जांच की मुहर लगनी भी है तो तब तक अप्रैल माह निकल जायेगा. ऐसे में मई माह में ही रेल परिचालन की संभावना है.
अभी सिस्टम के पेच हैं बाकी : जानकारी अनुसार सीआरएस जांच के बाद अगर हरी झंडी मिलती भी है तो फिलहाल मई में गाड़ियों का परिचालन सहरसा, पूर्णिया, कटिहार तक सीमित संख्या में होगी.
बताया जाता है कि लंबी दूरियों की एक्सप्रेस गाड़ियों के परिचालन में अभी कई विभागीय पेंच है, जिन्हें सुलझाने में समय लगेगा. जानकार बताते हैं कि दोनों रेल मंडलों के बीच गाड़ियों के समय-संधि के बाद ऊपरी स्तर पर भी आदेश के बाद ही कटिहार से या फिर सहरसा-समस्तीपुर से लंबी दूरी की गाड़ियां चल सकेंगी.
खुद की मर्जी से नशामुक्ति केंद्र पहुंचने लगे नशेड़ी
नेवालाल चौक निवासी अमित कुमार (काल्पनिक नाम) बैंक में सहायक प्रबंधक हैं और पिछले 14 वर्षों से शराब पी रहे थे. इस वजह से घर कलह का अखाड़ा बना हुआ था. नशामुक्ति केंद्र पर उनकी पत्नी ने बताया कि पति की आदत से सभी परेशान थे. लेकिन शराबबंदी की घोषणा ने सारी मुश्किलें हल कर दीं. अमित की पत्नी ने बताया कि शराब नहीं पीने से अमित की हालत ठीक नहीं है, लेकिन उन्हें इस बात का गम नहीं है. वह खुशी से झूमते हुए कहती हैं कि नशा मुक्ति केंद्र एवं अपने परिश्रम से उन्हें तंदुरुस्त कर देंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement