पूर्णिया : बीएनएमयू की ओर से जिले के पांच परीक्षा केंद्रों पर शनिवार को शांतिपूर्ण माहौल में डिग्री पार्ट थर्ड की परीक्षा हुई. परीक्षा को लेकर जिला मुख्यालय में कुल तीन परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं, जिसमें बीएमएलटी लॉ कॉलेज, पूर्णिया कॉलेज व महिला कॉलेज शामिल हैं. बीएमएलटी लॉ कॉलेज स्थित परीक्षा केंद्र पर शनिवार को दोनों पालियों में कुल 21 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित पाये गये. इसमें प्रथम पाली में आवंटित 313 में से 302 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए,
11 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाये गये. वही दूसरी पाली की परीक्षा में आवंटित 323 में 313 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया, 10 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वही पूर्णिया कॉलेज स्थित परीक्षा केंद्र पर दोनों पालियों में कुल 35 बच्चे अनुपस्थित पाये गये. प्रथम पाली में आवंटित 546 में से 526 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया, 20 अनुपस्थित पाये गये. वही दूसरी पाली में आवंटित 415 में से 400 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया, 15 अनुपस्थित पाये गये.
वही महिला कॉलेज स्थित परीक्षा केंद्र से दोनों पालियों में 32 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इसमें प्रथम पाली में आवंटित 386 में से 365 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए, 21 अनुपस्थित पाये गये. वही दूसरी पाली में आवंटित 407 में से 396 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया, 11 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाये गये.
शनिवार को इतिहास व दर्शन शास्त्र तथा द्वितीय पाली में अर्थशास्त्र व समाज शास्त्र सहित भाषा विषयों के आठवें पत्र की परीक्षा हुई. यह ग्रूप ए और बी के छात्रों के लिए प्रतिष्ठा विषय की अंतिम परीक्षा थी. वही ग्रूप सी और डी के प्रतिष्ठा विषय की अंतिम परीक्षा सोमवार को होगी.