शिविर में उमड़ी मरीजों की भीड़
Advertisement
पहल. नि:शुल्क मेगा चिकित्सा शिविर का डीआइजी ने किया उद्घाटन
शिविर में उमड़ी मरीजों की भीड़ सार्वजनिक दुर्गा मंदिर की ओर से मेगा चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में स्वास्थ्य नगरी लाइन बाजार के कुल तीन दर्जन डॉक्टरों ने सेवा दी. इस शिविर में जांच से लेकर दवा तक नि:शुल्क उपलब्ध करायी गयी. पूर्णिया : कसबा नगर पंचायत स्थित सार्वजनिक दुर्गा स्थान में […]
सार्वजनिक दुर्गा मंदिर की ओर से मेगा चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में स्वास्थ्य नगरी लाइन बाजार के कुल तीन दर्जन डॉक्टरों ने सेवा दी. इस शिविर में जांच से लेकर दवा तक नि:शुल्क उपलब्ध करायी गयी.
पूर्णिया : कसबा नगर पंचायत स्थित सार्वजनिक दुर्गा स्थान में नवरात्र के मौके पर रविवार को मंदिर की ओर से मेगा चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में स्वास्थ्य नगरी लाइन बाजार के कुल तीन दर्जन डॉक्टरों ने सेवा दी. इस शिविर में जांच से लेकर दवा तक नि:शुल्क उपलब्ध करायी गयी. चिलचिलाती धूप में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से भारी संख्या में मरीज इलाज हेतु पहुंचे थे.
शिविर का उद्घाटन पुलिस उप महानिरीक्षक उपेंद्र कुमार सिन्हा ने किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीआइजी श्री सिन्हा ने कहा कि नि:शुल्क मेगा चिकित्सा शिविर वक्त की जरुरत है. ऐसे शिविर में जरुरतमंदों को उचित चिकित्सकीय सेवा नि:शुल्क उपलब्ध हो जाती है. ऐसे आयोजन कर आयोजन समिति ने सराहनीय कार्य किया है. इस मौके पर समिति के संरक्षक डॉ ए के गुप्ता,डॉ बीपी साह,अध्यक्ष अनिल कुमार साह आदि उपस्थित थे. जबकि कार्यक्रम का मंच सचालन आरपी साह ने की.
तीन दर्जन डॉक्टरों ने दी सेवा
इस मेगा चिकित्सा शिविर में लाइन बाजार के तीन दर्जन डॉक्टरों ने अपनी सेवा पुरी तन्मयता से दी. सर्जरी विभाग में डॉ अवधेश कुमार,डॉ विभाष कुमार झा एवं प्रिंस पंकज,मेडिसीन विभाग में डॉ गौतम सरीन,डॉ वाणी कुमार,डॉ आनंद कुमार,डॉ अभिषेक मोहन, डॉ अभिनंदन कुमार, राजेश कुमार, अस्थि विभाग में डॉ के सत्यकाम,राजेश आर्या,स्त्री एवं प्रसुति रोग विभाग में डॉ सुनंदा प्रसाद,डॉ निधि रानी,डॉ बनिता भगत,चर्म रोग विभाग में डॉ दीपक कुमार पटेल,डॉ शाहिद हसन,बाल रोग विभाग में डॉ एके
आर्या,डॉ कुमार मधुर ,मनोरोग विभाग में डॉ प्रणव प्रकाश चौधरी, आंख रोग विभाग में डॉ शैलेश सुमन,डॉ मिलिंद,डॉ राज कुमार,इएनटी विभाग में डॉ विपीन कुमार ,दंत रोग विभाग में डॉ सुमित आनंद,डॉ शिखा जायसवाल, डॉ अमित कुमार,डॉ सुश्री खुशबू मौजूद थी.
कहते हैं डॉक्टर
ऐसे शिविरों में सेवा दे कर आत्मिक सुख मिलता है. इस प्रकार का आयोजन समय-समय पर होने से गरीबों का सेवा करने का अवसर प्रदान करता है.
डॉ अवधेश कुमार,सर्जन
पूजा समिति ने इस प्रकार का आयोजन कर मरीजों के सेवा का अवसर दिया.यह शिविर उन गरीब लोगों के लिए अमृत के समान है,जो महंगा इलाज कराने में सक्षम नहीं है.इस प्रकार का आयोजन एक सराहनीय कार्य है.
डॉ विभाष कुमार झा,सर्जन
शिविर में गरीब मरीजों की सेवा करके बेहद खुशी हो रही है.ऐसे आयोजन होने से कोई भी गरीब स्वास्थ्य सेवा से वंचित नहीं रह सकेगा.ऐसे आयोजनों को और भी प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है.
डॉ शैलेश सुमन, नेत्र रोग विशेषज्ञ.
मध्यम वर्गीय लोगों को इलाज कहीं भी सुलभ हो जाती है, किंतु गरीब लोगों के लिए बढ़िया इलाज बहुत ही कठिन कार्य होता है. इस शिविर में गरीबों की सेवा करके हार्दिक प्रसन्नता हो रही है..
डॉ गौतम सरीन, फिजिशियन.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement