23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलापूर्ति योजना से जुड़े कार्यों में लायें तेजी : डीएम

जलापूर्ति योजना से जुड़े कार्यों में लायें तेजी : डीएम पूर्णिया. राज्य सरकार के सात निश्चय में से एक महत्वपूर्ण निश्चय ‘हर घर नल का जल‘ के क्रियान्वयन हेतु शुक्रवार को जिला पदाधिकारी पंकज कुमार पाल की अध्यक्षता में जिला में निर्माणाधीन पेय जलापूर्ति योजनाओं के कार्यो के प्रगति की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित की […]

जलापूर्ति योजना से जुड़े कार्यों में लायें तेजी : डीएम पूर्णिया. राज्य सरकार के सात निश्चय में से एक महत्वपूर्ण निश्चय ‘हर घर नल का जल‘ के क्रियान्वयन हेतु शुक्रवार को जिला पदाधिकारी पंकज कुमार पाल की अध्यक्षता में जिला में निर्माणाधीन पेय जलापूर्ति योजनाओं के कार्यो के प्रगति की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित की गयी. जिला पदाधिकारी ने पेय जलापूर्ति योजनाओं की योजनावार अद्यतन कार्यप्रगति के बारे में जानकारी लिया तथा कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. जल मीनार से संचालित होने वाली योजनाओं में तत्काल ट्यूबवेल को चालू कराकर सीधा पाइप के माध्यम से घरों में कनेक्शन देकर पेय जलापूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. साथ ही घरों में कनेक्शन देने के कार्य में भी तेजी लाने को कहा गया. बताया गया कि ब्रह्मज्ञानी जलापूर्ति योजना में 15 दिनों के अंदर पाइप बिछाने का कार्य पूर्ण कर लिया जायगा. जिला पदाधिकारी श्री पाल ने अविलंब पम्प का अधिष्ठापन कर मई तक इसे चालू करने का निर्देश दिया. कहा कि माधव नगर जलापूर्ति योजना में ट्यूबवेल का कार्य पूर्ण हो चुका है. पाइप बिछाने का कार्य अविलंब पूरा किया जाय. डीएम ने यह भी बताया कि जिला में सौर उर्जा आधारित 40 सोलर मिनी जलापूर्ति योजना निर्माणाधीन है. इसमें से 11 योजनायें पूर्ण हो चुकी है, जिसे चालू किया गया है. शेष योजनाओं के कार्य में तेजी लाकर मई माह तक पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. अगली बैठक में कार्य से जुडे संवेदकों को भी बुलाने का निर्देश दिया गया, ताकि निर्माण कार्य में तेजी लायी जा सके. बैठक में उप विकास आयुक्त रामशंकर, अधीक्षण अभियंता कार्य पालक अभियंता तथा सहायक अभियंता उपस्थित थे. फोटो:- 08 पूर्णिया 26परिचय:- बैठक में उपस्थित डीएम व अन्य अधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें