22 फरवरी को पटना के गांधी मैदान में आहूत बिहार बचाओ रैली में भागीदारी करने का होगा आह्वान
पूर्णिया: लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान के निर्देश पर हर विधान सभा क्षेत्र में दस हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसके आलोक में जिलाध्यक्ष माधव सिंह ने प्रखंड स्तर पर कमेटी का गठन किया है. इसके लिए दलित सेना, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ, किसान प्रकोष्ठ, युवा लोजपा, छात्र लोजपा और महिला मोरचा को जिम्मेदारी सौंपी गयी है.
लोजपा की आयोजित बैठक में जिलाध्यक्ष माधव सिंह ने कहा कि लोजपा केंद्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान का आगामी 19 जनवरी को कला भवन में कार्यकर्ताओं से रूबरू होने का कार्यक्रम है. इसमें वे पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत कर पूर्णिया संसदीय क्षेत्र के संभावित उम्मीदवारों के नाम का संकलन और 22 फरवरी को पटना के गांधी मैदान में पार्टी द्वारा आहूत बिहार बचाओ रैली में अधिक से अधिक भागीदारी का आह्वान करेंगे. श्री सिंह ने कहा कि चिराग पासवान का पूरा ध्यान बिहार की युवा राजनीति पर है. वे सांप्रदायिक शक्तियों को रोकने के लिए एक मजबूत धर्मनिरपेक्ष गठबंधन चाहते हैं. उनके कारण पार्टी को एक नई उर्जा मिली है. जो पार्टी के लिए शुभ संकेत है. उन्होंने कहा कि इस अभियान में डा एम रहमान, वरिष्ठ नेता आलोक यादव, बद्री प्रसाद मेहता, बैद्यनाथ सिंह, गोपाल मंडल, उमेश पासवान, रविंदर सिंह, प्रवीण पासवान, अरूण मेहता, सच्चिदानंद शर्मा, नक्षत्र ऋषिदेव आदि को शामिल कर चिराग पासवान के कार्यक्रम को सफल बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है.