आग ने बरपाया कहर, 77 घर राख – घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारी, पशु चिकित्सक नदारद, गाज गिरना तयपूर्णिया. शुक्रवार का दिन जिले में अगलगी के नाम रहा. अलग-अलग हुई चार घटनाओं में 75 घर जल कर राख हो गये. सबसे अधिक क्षति केनगर प्रखंडके गणेशपुर पंचायत अंतर्गत मंडल टोला वार्ड नंबर 02 में हुई. जहां अगलगी के कारण 35 घर जल कर राख हो गये. वही रूपौली प्रखंड के इसलामपुर डोभा में 32, बनमनखी के विनोवाग्राम में 15 व धीमा में 01, धमदाहा के कुंवारी में 02 तथा बीकोठी के गोपीनगर परसा में 02 घर जल गये. घटना में लाखों के क्षति का अनुमान है. बहरहाल प्रशासन द्वारा घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य आरंभ कर दिया गया है. जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल ने बताया कि सभी पीङितों को तत्काल सहायता उपलब्ध कराया जा रहा है. गौरतलब है कि शुक्रवार को तेज पछुआ हवा भी चल रही थी, जिसके कारण आग से क्षति और भी अधिक बढ गयी.————————-केनगर प्रतिनिधि अनुसारगणेशपुर पंचायत के मंडल टोला वार्ड संख्या 02 में शुक्रवार को हुई अगलगी की घटना में 34 घर जल कर राख हो गये. पछुआ हवा के कारण सभी घर 10 मिनट के अंदर ही स्वाहा हो गये. सभी पीङितों का घर में पङा सारा सामान देखते ही देखते राख में तब्दील हो गया. अगलगी के क्रम में अलग-अलग घरों में रखे 03 गैस सिलेंडर भी फट गये. धमाके की आवाज से लोगों में दहशत फैल गया. इधर घटना में बेचन मंडल की एक गाय व अवधेश मंडल की बकरी की झुलसने से मौत हो गयी. पीङित फूलचंद मंडल ने बताया कि घटना में तीन गाय बुरी तरह झुलस गयी. सूचना पर सहायक समाहर्ता सौरभ जोरवाल, एडीएम डा रवींद्र नाथ, एसडीएम रवींद्र नाथ प्रसाद सिंह, बीडीओ मनीष कुमार सिंह, सीओ रविशंकर वर्मा, थानाध्यक्ष पंकज कुमार आदि ने घटना स्थल का जायजा लिया. इधर दमकल के सहयोग से आग पर नियंत्रण पाया गया. हालांकि दमकल कर्मियों को आक्रोशित ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पङा. प्रशासन के सहयोग से अग्नि पीङितों के ठहरने का इंतजाम भोला पासवान शास्त्री प्राथमिक विद्यालय परिसर में किया गया. वही मौके पर एसडीएम श्री सिंह द्वारा पीङितों को इंदिरा आवास व अन्य सरकारी सहायता उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया गया. जानकारी अनुसार एक व्यक्ति के घर भोजन तैयार करने के क्रम में फैली चिंगाङी से रसोई घर में आग लग गया. देखते ही देखते आग ने 35 घरों को लील लिया. पीङितों में दिनेश मंडल, बेचन मंडल, रतन मंडल, महेश मंडल, राजेश मंडल, कैलाश मंडल, झालो देवी, सेबी साह, प्रमोद साह, लालो साह, राजेंद्र साह, महादेव साह, फूचो साह, फोल्टेन साह, लालो मंडल, मनोज मंडल, पंकज मंडल, मुकेश मंडल, मो बईस, बुद्धू मंडल, बल्लो मंडल, मुशहरू मंडल, अवधेश मंडल, सिकंदर मंडल, हीरालाल मंडल, सुनील मंडल, मंगल मंडल, शांति देवी, जानकी देवी आदि शामिल हैं. अगलगी में करीब 25 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति के क्षति का अनुमान है.फोटो: 8 पूर्णिया 19 परिचय-अगलगी में जला घर —————————-रूपौली प्रतिनिधि अनुसारप्रखंड के इसलामपुर डोभा में शुक्रवार को शॉट सर्किट से हुई अगलगी में 32 घर जल कर राख हो गये. जानकारी अनुसार तेज हवा के कारण खंभे में लगी बिजली दो तारों का आपस में संपर्क हो गया. जिससे उत्पन्न चिंगारी से गांव के कैलाश भगत के घर में आग लग गयी. इससे पहले कि लोग संभल पाते देखते ही देखते आख ने 32 घरों को स्वाहा कर दिया. घटना में लाखों के क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है. साथ ही दर्जनों लोग घायल हो गये. दमकल और स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर नियंत्रण पाया गया. दमकल की तीन गाङियों को मंगाया गया था. इधर सूचना पर एसडीएम पवन कुमार मंडल, बीडीओ विपीन कुमार, सीओ सत्येंद्र कुमार मधुकर आदि ने घटनास्थल का जायजा लिया. जिसके बाद पीङित परिवार के बीच 5700 रुपये की सरकारी सहायता राशि वितरित की गयी. जबकि रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा अजय कुमार द्वारा घायलों का उपचार किया गया. घायलों में मो जाफर, मो रियाजुल, मो लूखो, मो कबीर, मो नईम, मो सहीम आदि शामिल हैं. पीङित रतनी देवी, आलोक कुमार सिंह, बुधन मंडल आदि ने प्रशासन से इंदिरा आवास का लाभ प्रदान करने की मांग की. घटना में करीब आधा दर्जन से अधिक बकरियों की झुलसने से मौत हो गयी. जबकि हजारों की नगदी व अन्य सामग्री जल का स्वाहा हो गयी.फोटो: 8 पूर्णिया 20परिचय-अगलगी में जला घर ————————–जानकीनगर प्रतिनिधि अनुसारथाना क्षेत्र के विनोवाग्राम वार्ड नंबर 06 मुसलिम टोला में शुक्रवार को शॉट सर्किट से हुई अगलगी में 15 घर जल कर स्वाहा हो गये. दमकल की तीन गाङियों ने किसी प्रकार आग पर नियंत्रण पाया. आग बुझाने के लिए दमकल कर्मियों को तीन घंटों तक मशक्कत करना पङा. सूचना पर एसडीएम मनोज कुमार व सीओ सुनील कुमार ने घटनास्थल का जायजा लिया. जानकारी अनुसार दोपहर करीब 02 बजे मुहल्ले के सभी पुरुष मस्जीद में नमाज के लिए पहुंचे थे. इस बीच हवा के चलने से पोल पर लगी तार आपस में टकरायी, जिससे उत्पन्न चिंगाङी एक फूस के घर पर जा गिरी. तेज हवा के कारण घर में आग लग गया और इसकी जद में 15 घर आ गये. इधर रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी त्रिलोक चंद्र प्रसाद द्वारा तत्काल वरुण कुमार के नेतृत्व में मेडिकल टीम का गठन कर घटनास्थल के लिए भेज दिया गया. मेडिकल टीम द्वारा घायलों की जांच कर उनका उपचार किया गया. साथ ही नि:शुल्क दवा का भी वितरण किया गया. इधर एसडीएम व सीओ के पहुंचने पर पीङितों के बीच राहत का विरण भी किया गया. पीङितों के ठहरने व भोजन की व्यवस्था प्राथमिक विद्यालय बीएमसी में किया गया है. एसडीएम श्री कुमार ने कहा है कि पीङित परिवारों को हर संभव मदद उपलब्ध कराया जायेगा. फिलहाल 6800 रुपये व 05 मीटर पॉलीथीन का वितरण किया गया है. पीङितों में मो सईद, कुर्बान, रिजवान, सिराज, रियाज, शिराजूल, मुरसीद, अतसबुल, रमजान, मुर्राद, मकीन, मंजूर, अख्तर व नजीर शामिल है. इसके अलावा प्रखंड के धीमा में भी अगलगी में एक घर के जलने की सूचना है.फोटो: 8 पूर्णिया 21-अगलगी में जला घर 22-घटना स्थल पर पहुंचे अधिकारी ————————–धमदाहा प्रतिनिधि अनुसारप्रखंड के कुंवारी पंचायत स्थित कुंवारी टोला में शुक्रवार को हुई अगलगी में दो घर जलकर राख हो गया. जानकारी अनुसार कुंवाड़ी के बजराहा टोला देवशरण यादव के घर में अचानक आग लग गयी. जिसमें उसका दो घर जल गया. पीङित के अनुसार घटना में 40 से 50 हजार रुपये का समान जलकर राख हो गया. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया.———————बीकोठी प्रतिनिधि अनुसारबड़हरा कोठी पंचायत के गोपीनगर परसा में शुक्रवार को हुई अगलगी में 02 घर जल कर नष्ट हो गये. जबकि घटना में झुलसने से 02 मवेशी की मौत हो गयी. जानकारी अनुसार पीङित दीपचंद चौधरी घटना के वक्त घर पर नहीं था. जबकि एक भैंस और एक गाय मवेशी वाले घर में बंधी हुई थी. सुबह करीब 10 बजे घर में अचानक आग लग गयी. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. इधर घटना में झुलसने से भैंस और गाय की मौत हो गयी. सूचना पर एसडीएम पवन कुमार मंडल, बीडीओ राजीव कुमार, सीओ निशांत कुमार व थानाध्यक्ष शिवशरण साह ने घटनास्थल का जायजा लिया. जिसके बाद पीड़ित को पॉलीथीन व राशन प्रदान किया गया. एसडीएम श्री मंडल ने बताया कि नगदी सहायता भी शीघ्र उपलब्ध करायी जायेगी.बॉक्स के लिए——————-पीङितों को मिलेगा इंदिरा आवास : डीएम पूर्णिया – केनगर की घटना की सूचना के बाद जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल द्वारा सहायक समाहर्ता सौरभ जोरवाल, एडीएम डा रवींद्र नाथ, सदर एसडीएम रवींद्र नाथ प्रसाद सिंह सहित कई पदाधिकारियों को तत्काल राहत-बचाव के लिए भेजा गया. वही प्रखंड से लेकर अनुमंडल स्तर के कई पदाधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे. लेकिन इस बीच पशु चिकित्सक का कोई पता नहीं लग सका है. उनका मोबाइल भी बंद आ रहा था. डीएम श्री पाल ने इसे गंभीरता से लिया. कहा कि पशु चिकित्सक की यह लापरवाही दुखद है और उनके निलंबन हेतु विभाग को लिखा जायेगा. उन्होंने बताया कि सभी एसडीएम के माध्यम से सभी पीङितों को इंदिरा आवास उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया गया है. साथ ही अन्य सरकारी सहायता भी उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अंचलाधिकारी के खाते में तत्काल राशि का अभाव था, लिहाजा बीडीओ के खाते से राशि निकासी कर तत्काल राहत उपलब्ध कराने को कहा गया है. डीएम ने बताया कि वे खुद भी देर शाम घटनास्थल का जायजा लेंगे तथा पीङितों को हर संभव मदद उपलब्ध कराने का प्रयास किया जायेगा. गौरतलब है कि घटना में चार गाय झुलस गयी, जिसमें एक की मौत हो गयी. जबकि कई बकरी भी घायल हो गये.फोटो – 8 पूर्णिया 18परिचय – पंकज कुमार पाल, डीएम
BREAKING NEWS
आग ने बरपाया कहर, 77 घर राख
आग ने बरपाया कहर, 77 घर राख – घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारी, पशु चिकित्सक नदारद, गाज गिरना तयपूर्णिया. शुक्रवार का दिन जिले में अगलगी के नाम रहा. अलग-अलग हुई चार घटनाओं में 75 घर जल कर राख हो गये. सबसे अधिक क्षति केनगर प्रखंडके गणेशपुर पंचायत अंतर्गत मंडल टोला वार्ड नंबर 02 में हुई. जहां […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement