17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपार्जित धन में धर्म का समावेश जरूरी: नारायण दास

उपार्जित धन में धर्म का समावेश जरूरी: नारायण दास प्रतिनिधि4 बीकोठी सर्वधर्म समन्वय सनातन भागवत परिवार के सौजन्य से प्रखंड स्थित छठ पोखर बड़हरी, बासुदेवपुर में सर्वधर्म समन्वय भागवत कथा एवं नव कुंडीय विष्णु महायज्ञ कुंभ लगा हुआ है. यह 04 अप्रैल से आरंभ हुआ है, जो 14 अप्रैल तक जारी रहेगा. इस यज्ञ में […]

उपार्जित धन में धर्म का समावेश जरूरी: नारायण दास प्रतिनिधि4 बीकोठी सर्वधर्म समन्वय सनातन भागवत परिवार के सौजन्य से प्रखंड स्थित छठ पोखर बड़हरी, बासुदेवपुर में सर्वधर्म समन्वय भागवत कथा एवं नव कुंडीय विष्णु महायज्ञ कुंभ लगा हुआ है. यह 04 अप्रैल से आरंभ हुआ है, जो 14 अप्रैल तक जारी रहेगा. इस यज्ञ में मथुरा धाम से पधारे कथावाचक सरल संत श्री नारायण दास जी महाराज ‘राधेय’ ब्रज वासी द्वारा श्री मद्भागवत कथा, श्री राम कथा, श्री शिव कथा प्रसंग को बड़े ही रोचकपूर्ण ढंग से प्रस्तुत किया जा रहा है. बाबा द्वारा साधन योग, प्राणायाम, ध्यान मुद्रा की बृहद जानकारी तथा प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है. बुधवार को सत्संग का उद्घाटन थानाध्यक्ष शिवशरण साह ने किया. वहीं व्यास गद्दी से कथावाचक श्री नारायण दास जी महाराज ने कहा कि सत्संग से चार फल प्राप्त होते हैं. परंतु धर्म पूर्वक अर्थ(धन) सत्कर्म में लगाने से ही मुक्ति मिल सकती है. उन्होंने कहा कि लक्ष्मी धन की मालिक है. वासनात्मक स्थिति में अधर्म से कमाया धन शुभ कर्म में भी लगाने से मुक्ति नहीं मिलती है. इसलिए उपार्जित धन में धर्म का समावेश जरूरी है. वहीं शिव-पार्वती संवाद, व्यास जी का प्रादुर्भाव, उनके द्वारा दिये गये संदेश की विवेचना भी की गयी. वातावरण पूर्ण रूपेण भक्तिमय बना हुआ है. स्थानीय सर्वधर्म समन्वय सनातन भागवत परिवार के अध्यक्ष रंजीत यादव, उपाध्यक्ष मिथलेश यादव, सचिव अंजनी साह, संयोजक मदनेश्वर झा, धनंजय पासवान, भगवान दास, थानाध्यक्ष शिवशरण साह विधि व्यवस्था पर पूरी निगरानी रख रहे हैं. फोटो:- 07 पूर्णिया 27 व 28परिचय:- 27- सत्संग करते नारायण दास जी महाराज 28-प्रवचन सुनते श्रद्धालु

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें