लक्ष्य सुनिश्चित करने से ही मिलेगी सफलता : एसडीएम प्रतिनिधि4 पूर्णिया बीबीएम उच्च विद्यालय में सदर एसडीएम रवींद्रनाथ प्रसाद सिंह द्वारा मोटिवेशनल क्लास आयोजित किया गया. प्राचार्य ममता कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित क्लास के दौरान एसडीएम करीब डेढ़ घंटों तक बच्चों से रूबरू हुए. उन्होंने बच्चों के कई प्रश्नों का जवाब दिया. कहा कि जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए लक्ष्य सुनिश्चित करना आवश्यक है. लक्ष्य सुनिश्चित कर उस दिशा में समुचित पहल करने से सफलता मिलनी तय है. उन्होंने कहा कि परिश्रम का कोई विकल्प नहीं है, सफलता चाहिए तो परिश्रम तो करना ही होगा. मोटिवेशनल क्लास के दौरान एसडीएम ने बच्चों को सकारात्मक सोच रखने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि अपने अंदर छिपी प्रतिभा को निखार कर रचनात्मक कार्य में जुटने की आवश्यकता है. दृढ इच्छाशक्ति और आत्मविश्वास किसी कठोर लक्ष्य को भी आसान बना देता है. उन्होंने जीवन के महत्व पर भी प्रकाश डाला. मौके पर शिक्षक सुनील कुमार, अरुण कुमार अकेला, नईमुल हक, रामाकांत सिंह, सत्यम कुमार, संदीप कुमार झा, पूनम कुमारी, पुतुल घोष, निवेदिता, शंकर कुमार यादव, नीतू चौधरी, सरीता, सोनी आदि मौजूद थे.फोटो – 7 पूर्णिया 17परिचय – बच्चों को संबोधित करते एसडीएम
लक्ष्य सुनश्चिति करने से ही मिलेगी सफलता : एसडीएम
लक्ष्य सुनिश्चित करने से ही मिलेगी सफलता : एसडीएम प्रतिनिधि4 पूर्णिया बीबीएम उच्च विद्यालय में सदर एसडीएम रवींद्रनाथ प्रसाद सिंह द्वारा मोटिवेशनल क्लास आयोजित किया गया. प्राचार्य ममता कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित क्लास के दौरान एसडीएम करीब डेढ़ घंटों तक बच्चों से रूबरू हुए. उन्होंने बच्चों के कई प्रश्नों का जवाब दिया. कहा कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement