18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौसम के तेवर हुए तल्ख, पारा पहुंचा 40 के पास क

मौसम के तेवर हुए तल्ख, पारा पहुंचा 40 के पास क- अप्रैल में ही महसूस हो रही मई-जून की गर्मी- आम से खास तक सभी परेशान, किसान हुए हलकानप्रतिनिधि4 पूर्णिया मौसम के तेवर तल्ख हैं और लोगों की मुश्किलें बढ़ चली है. तापमान में लगातार इजाफा हो रहा है. मौसम के इस मिजाज के कारण […]

मौसम के तेवर हुए तल्ख, पारा पहुंचा 40 के पास क- अप्रैल में ही महसूस हो रही मई-जून की गर्मी- आम से खास तक सभी परेशान, किसान हुए हलकानप्रतिनिधि4 पूर्णिया मौसम के तेवर तल्ख हैं और लोगों की मुश्किलें बढ़ चली है. तापमान में लगातार इजाफा हो रहा है. मौसम के इस मिजाज के कारण अप्रैल महीने में ही मई-जून की गर्मी का एहसास हो रहा है. महीने की शुरुआत से ही अधिकतम तापमान 34 डिग्री से नीचे नहीं पहुंच पा रहा है. वही गुरुवार को पारा अब तक के अधिकतम आंकड़े को छू गया. दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री, जबकि न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग व विशेषज्ञों की मानें तो फिलहाल तापमान में और भी अधिक तेजी आ सकती है. 13 अप्रैल तक तापमान 42 डिग्री के आंकड़े को भी छू सकता है. तापमान में आये इस तेजी की मूल वजह औसत से कम बारिश होना है. इसके अलावा पर्यावरण प्रदूषण भी गर्मी की वजह बतायी जा रही है. बहरहाल मौसम के बदले इस मिजाज के कारण आम से खास तक सभी तबके के लोग परेशान हैं. वही किसानों को भी फसलों के नुकसान की चिंता सताने लगी है.लगातार जारी है तापमान में तेजीजिले में तापमान में तेजी अप्रैल माह की शुरुआत से ही जारी है. एक अप्रैल को दिन का न्यूनतम तापमान 22 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वही दो अप्रैल को तापमान के दोनों स्तर में एक डिग्री की तेजी आयी. न्यूनतम तापमान 23 डिग्री तथा अधिकतम तापमान 36 डिग्री रहा. इसी प्रकार तीन अप्रैल को न्यूनतम तापमान 22 डिग्री तथा अधिकतम 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसी प्रकार तामपमान में लगातार तेजी जारी है. जानकारों के अनुसार 15 अप्रैल तक तापमान में गिरावट की कोई उम्मीद नहीं है. आर्द्रता बनी है बङी परेशानीएक ओर सूरज तल्ख तेवर अपनाये हुए है, तो दूसरी ओर हवा भी लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. दरअसल बीते तीन दिनों से हवा की आर्द्रता (हवा में नमी की मात्रा) काफी अधिक है. जिसके कारण लोगों के पसीने छूट रहे हैं. यही कारण है कि लोग अपेक्षाकृत अधिक थकान भी महसूस कर रहे हैं. गुरुवार को हवा की आर्द्रता 19 फीसदी दर्ज की गयी. जबकि बुधवार को आर्द्रता 21 फीसदी रहा था. वही मंगलवार को आर्द्रता 18 फीसदी रही. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार हवा की आर्द्रता के कारण ही बीते तीन-चार दिनों से सुबह के समय हलकी धुंध नजर आती है. अगले कुछ दिनों तक यह आर्द्रता बरकरार रहेगी.15 के बाद ही गिरेगा तापमानमौसम के बिगड़े मिजाज से उत्पन्न परेशानी अभी आगे भी जारी रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग व विशेषज्ञों के अनुसार 15 अप्रैल के बाद जिले में बारिश की संभावना है. इसके उपरांत ही लोगों को गर्मी से राहत मिल सकेगी. इस दौरान दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक रहने की उम्मीद है. जबकि न्यूनतम तापमान भी 23 डिग्री सेल्सियस से कम नहीं रहेगा. अनुमान के अनुसार 13 अप्रैल को अधिकतम तापमान 42 डिग्री रहेगा. मतलब यह कि लोगों के लिए 15 अप्रैल तक का समय न दिन को चैन, न रात को चैन वाला साबित होगा.अप्रैल माह में अब तक का तापमान (डिग्री सेल्सियस में)दिनांक – न्यूनतम – अधिकतम01 अप्रैल – 21 – 3402 अप्रैल – 23 – 3503 अप्रैल – 22 – 3604 अप्रैल – 24 – 3405 अप्रैल – 25 – 3906 अप्रैल – 25 – 3807 अप्रैल – 28 – 40आने वाले दिनों का तापमान (डिग्री सेल्सियस में)दिनांक – न्यूनतम – अधिकतम08 अप्रैल – 24 – 4009 अप्रैल – 24 – 4110 अप्रैल – 23 – 4011 अप्रैल – 27 – 4112 अप्रैल – 28 – 4113 अप्रैल – 25 – 4214 अप्रैल – 22 – 38वर्षापात में कमी के कारण बढ रहा तापमानमौसम वैज्ञानिक डा देवन चौधरी बताते हैं कि मौसम में आये इस बदलाव का कारण वर्षापात में कमी है. इस वर्ष अपेक्षाकृत वर्षा भी कम हुई है, जिससे तापमान बढा है. उन्होंने बताया कि वृक्षों का कटाव व जमीन के घास-पात से ढके रहने के कारण भी तापमान में वृद्धि हुई है. उन्होंने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के बनने के बाद ही बारिश होगी. जिसके बाद तापमान में कुछ गिरावट दर्ज की जा सकेगी. उन्होंने बताया कि तापमान लगातार 36 डिग्री सेल्सियस के पार रहने पर इसका फसलों के उत्पादन पर प्रतिकूल प्रभाव पङेगा. फसल के दाने कम बनेंगे. साथ ही जमीन सूखने के कारण सिंचाई लागत बढेगी. ऐसे में किसानों के लिए यह दोहरी मार साबित होगा.ठंडे पेय पदार्थों की बिक्री हुई आरंभ गर्मी की जोरदार दस्तक के साथ ही ठंडे पेय पदार्थों की दुकानें अब सजने लगी है. कोल्ड ड्रिंक के अलावा जगह-जगह आइसक्रीम बेचने वाले हॉकर भी नजर आने लगे हैं. इसके अलावा गन्ने के जूस बेचने वाले अब विभिन्न चौक-चौराहे पर आसानी से दिख जाते हैं. जबकि लस्सी की दुकानें भी अब गुलजार हो चुकी है. ऐसी दुकानों पर अन्य पेय पदार्थों वाली दुकानों की अपेक्षा अधिक भीड़ देखी जा रही है. फोटो:-07 पूर्णिया 14 से 16परिचय:- 14- धूप से बचने की कोशिश करती युवती 15- छाता लगाये बुजुर्ग 16- लस्सी दुकान की बढ़ने लगी रौनक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें