पूर्णिया : नगर निगम के चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने भी सहमति जता दी है. चुनाव आयोग की हरी झंडी के बाद नगर निकाय की चुनावी बिसात बिछनी आरंभ हो गयी है. वार्ड पार्षद अब सेवक बन गये हैं और मुहल्लों में मजदूरी मांगने की तैयारी में जुट गये हैं. दरअसल बीते दिनों नगर विकास एवं आवास विभाग ने पूर्णिया नगर निगम के चुनाव को लेकर चुनाव आयोग को पत्र भेजा था, जिसके आलोक में चुनाव आयोग ने विभागीय पत्र पर मुहर लगाते हुए चुनाव को हरी झंडी दे दी है. आयोग ने नगर निकाय क्षेत्र में मतदाता सूची को लेकर भी जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र भेजा है.
Advertisement
वार्ड पार्षद अब सेवक बन गये हैं व मुहल्लों में मजदूरी मांगने की तैयारी में जुट गये
पूर्णिया : नगर निगम के चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने भी सहमति जता दी है. चुनाव आयोग की हरी झंडी के बाद नगर निकाय की चुनावी बिसात बिछनी आरंभ हो गयी है. वार्ड पार्षद अब सेवक बन गये हैं और मुहल्लों में मजदूरी मांगने की तैयारी में जुट गये हैं. दरअसल बीते दिनों नगर […]
आचार संहिता से पहले निबटा रहे हैं काम : अचानक वार्डों में विकास कार्यों में तेजी दिखने लगी है. कचरा निस्तारण से लेकर रिश्तों की डोर को मजबूत बनाने की कवायद आरंभ हो गयी है. कल तक साहब बने वार्ड पार्षद अचानक जन सेवक बन गये हैं. दरअसल वार्डों में बीते दिनों विकास कार्यों की घोषणा तो हुई थी लेकिन कई वार्डों में पार्षदों की ओर से कार्य प्रारंभ नहीं किया गया था. नगर निकाय चुनाव की घोषणा के साथ ही अचानक पार्षदों में जनसेवा, विकास व अपनापन का भाव दिखने लगा है. सभी चुनावी आचार संहिता लागू होने से पहले वार्डों में अपनी-अपनी घोषित योजना को लागू कर विकास पुरुष बनने की होड़ में जुट गये है.
देना होगा जवाब, जनता करेगी सवाल : नगर निकाय चुनाव में टैक्स वृद्धि एक बड़ा मुद्दा बन सकता है. साथ ही राजीव आवास योजना तथा अन्य आवास योजना में वार्ड पार्षदों की ओर से की गयी अवैध वसूली भी चुनावी मुद्दा बन सकता है. इसके अलावा सड़क और जलनिकासी जैसी समस्याओं का भी जवाब वार्ड पार्षदों को जनता को देना होगा. गौरतलब है कि पिछले दो वर्षों से टैक्स वृद्धि को लेकर नगर संघर्ष समिति एवं वार्ड पार्षद सरिता राय, आशीष पोद्दार इत्यादि ने सड़कों के वर्गीकरण पर संघर्ष को अवाज दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement