Advertisement
आठ उप समाहर्ता प्रभार मुक्त
पूर्णिया : जिले में नीलामपत्र संबंधी वाद के बढते मामलों के देखते हुए जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल ने विशेष आदेश जारी किया है. इसके तहत आठ वरीय उप समाहर्ता को नीलामपत्र संबंधी वाद के प्रभार से मुक्त कर दिया गया है. जबकि वरीय उप समाहर्ता बालेश्वर प्रसाद को स्वतंत्र रूप से केवल नीलामपत्र वादों के […]
पूर्णिया : जिले में नीलामपत्र संबंधी वाद के बढते मामलों के देखते हुए जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल ने विशेष आदेश जारी किया है. इसके तहत आठ वरीय उप समाहर्ता को नीलामपत्र संबंधी वाद के प्रभार से मुक्त कर दिया गया है.
जबकि वरीय उप समाहर्ता बालेश्वर प्रसाद को स्वतंत्र रूप से केवल नीलामपत्र वादों के निष्पादन की जिम्मा सौंपा गया है. श्री प्रसाद पूर्व में आपदा प्रबंधन के प्रभार में थे, उन्हें इससे मुक्त करते हुए वरीय उप समाहर्ता अजय कुमार ठाकुर को आपदा प्रबंधन का प्रभार सौंपा गया है. इसके अलावा वरीय उप समाहर्ता अनिल कुमार को जनशिकायत व आरटीपीएस का जिम्मा सौंपा गया है, वे पूर्व से ही प्रशासनिक सुधार इकाई का जिम्मा संभाल रहे हैं.
डीएम श्री पाल ने बताया कि पूर्व में आठ वरीय उप समाहर्ता के बीच नीलामपत्र वादों का प्रभार वितरित था. लेकिन अन्य कोषांगों का भी प्रभार होने के कारण निलामपत्र वादों के निष्पादन की गति धीमी पङ गयी थी. लिहाजा निलामपत्र वादों के निष्पादन के लिए एक वरीय उप समाहर्ता को प्रभार सौंपा गया है. उन्हें प्रतिदिन 100 वादों के निष्पादन का दायित्व सौंपा गया है. लंबित वादों की संख्या हजारों में है.
डीएम श्री पाल ने बताया कि पूर्व में नीलामपत्र वादों के निष्पादन के लिए दो पेशकार तैनात थे, जिन्हें बढा कर चार किया जायेगा. इसके अलावा एसडीसी श्री प्रसाद का जिला पुलिस कार्यालय से बेहतर समन्वय स्थापित कराया जायेगा. ताकि कुर्की-जब्ती आदि में सहुलियत हो सके. श्री प्रसाद को अन्य निलामपत्र पदाधिकारियों से भी समन्वय स्थापित करने को कहा गया है. साथ ही वादों के निष्पादन में तेजी लाने के उद्देश्य से साप्ताहिक बैठकबुलाने पर विचार किया जा रहा है. फिलहाल मासिक बैठक आयोजित की जाती है.
डीएम ने बताया कि एक एसडीसी को नीलामपत्र का प्रभार मिलने से बैंक अधिकारियों को भी काफी सहुलियत होगी. उन्हें बार-बार समाहरणालय का चक्कर नहीं लगाना पङेगा और वादों के निष्पादन में भी तेजी आयेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement