Advertisement
नयी पीढ़ी के लिए प्रेरणा पुंज हैं भगत सिंह के विचार : नूतन
आया हूं यही बात मैं सूरज को बता कर, इस धूप के टुकड़ों को मैं रखूंगा बचा कर, मासूम चिरागों से तू ऐसे न लड़ा कर, ऐ तेज हवा, थोड़े सलीके से रहा कर’ पूर्णिया : ऐसे ही कुछ विचार आह्वान सांस्कृतिक मंच एवं एआइएसएफ के संयुक्त तत्वावधान में शहीद ए आजम भगत सिंह शहादत […]
आया हूं यही बात मैं सूरज को बता कर, इस धूप के टुकड़ों को मैं रखूंगा बचा कर, मासूम चिरागों से तू ऐसे न लड़ा कर, ऐ तेज हवा, थोड़े सलीके से रहा कर’
पूर्णिया : ऐसे ही कुछ विचार आह्वान सांस्कृतिक मंच एवं एआइएसएफ के संयुक्त तत्वावधान में शहीद ए आजम भगत सिंह शहादत सप्ताह के अवसर पर उनकी शहादत को सलाम करते हुए कुछ वक्ताओं ने व्यक्त किये. इस सेमिनार का विषय ‘ भगत सिंह को याद करने का मतलब ‘ रखा गया था. कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ रंगकर्मी नूतन आनंद ने की. संस्कृति कर्मी देव आनंद ने कहा कि सत्ता के शीर्ष पर बैठे लोगों की जमात रोज नये-नये नारे गढ़ रही है.
शहीदे आजम भगत सिंह के विचार और उनकी शहादत हमारे लिए थाती है और आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा पुंज भी है. साहित्यकार प्रो देव नारायण देव ने कहा कि देश की सत्ता संभाल रही हुकूमत अब तक के इतिहास की सबसे अधिक बुद्धिजीवी विरोधी हुकूमत है. यही वजह है कि आज के दौर में भगत सिंह के सम्राज्यवाद विरोधी विचार का प्रासंगिक है. नूतन आनंद ने कहा कि यह दौर विवेकवादी सोच विचार पर हमलों का दौर है.
साहित्य और सांस्कृतिक संस्थानों पर खास मानसिकता के लोगों को काबिज कर उनके जरिये इन संस्थानों को ध्वस्त करने की साजिश रची जा रही है. ऐसे में भगत सिंह के वैज्ञानिक समाजवाद की मूल अवधारनाओं को भुलाने की नापाक हरकत हो रही है. एआइएसएफ के अभिषेक ने कहा कि जब विचार और संस्कृति पर हमले हो रहे हों तो ऐसे में भगत सिंह के विचार और संघर्ष और उनकी शहादत हमारे लिए प्रकाश स्तंभ है.
दीपक शर्मा ने कहा कि भगत सिंह ने कहा था कि पढ़ाई के साथ-साथ देश की परिस्थितियों का ज्ञान और उनके सुधारों के लिए लड़ाई जरूरी है, ताकि हम बेहतर नागरिक बन सके. सेमिनार को प्रीति, साजन कुमार चौधरी, डा श्याम नारायण दास, राजकिशोर सिंह, डा केके चौधरी, अभिजीत कुमार शर्मा आदि ने भी संबोधित किया. जबकि सेमिनार के द्वितीय सत्र में कवि गोष्ठी का आयोजन हुआ. जिसमें नूतन आनंद, देव नारायण देव, देव आनंद, डा केके चौधरी, दीपांकर, योगेंद्र विद्यार्थी आदि ने कविता पाठ किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement