19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मरंगा के मिल्की सरपंच टोला की घटना

बेटी के घर आये पिता को पीट कर मार डाला पूर्णिया : मरंगा थाना क्षेत्र के मिल्की सरपंच टोला में रविवार की शाम एक व्यक्ति ने अपने सगे समधी को रॉड से प्रहार कर हत्या कर दी. आरोपी ने बीच-बचाव करने आये अपने पुत्र व पुत्रबधु को भी गड़ासे से प्रहार कर जख्मी कर दिया. […]

बेटी के घर आये पिता को पीट कर मार डाला

पूर्णिया : मरंगा थाना क्षेत्र के मिल्की सरपंच टोला में रविवार की शाम एक व्यक्ति ने अपने सगे समधी को रॉड से प्रहार कर हत्या कर दी. आरोपी ने बीच-बचाव करने आये अपने पुत्र व पुत्रबधु को भी गड़ासे से प्रहार कर जख्मी कर दिया. घायल पुत्र का इलाज स्थानीय सदर अस्पताल में चल रहा है, जबकि मृतक के शव को पुलिस कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
21 मार्च को लिखी गयी थी घटना की पटकथा : 21 मार्च को मिल्की निवासी राम विलास रविदास के छोटे पुत्र पंकज रविदास के बेटे तीन वर्षीय आदित्य ने अपने खेत में लगे दो मकई के भुट्टे को तोड़ लिया था. इस पर राम विलास ने अपने पोते आदित्य को डांट डपट दिया. इतने में आदित्य की मां सरिता देवी मरंगा स्थित मैगी कंपनी से काम कर लौटी.
बेटी के घर…
पुत्र आदित्य द्वारा मकई तोड़ने की बात सुनी तो उसने भी अपने पुत्र को डांट डपट किया. इस पर राम विलास तथा उसके बड़े पुत्र वरुण ने सरिता की बुरी तरह से पिटाई कर दी. ग्रामीणों के सहयोग से सरिता को सदर अस्पताल में भरती कराया गया, जहां से इलाज के बाद 26 मार्च को अस्पताल से छुट्टी मिली.
सरिता को मारने की दी थी धमकी
सरिता के अनुसार रविवार को दिन के लगभग तीन बजे के आस पास जब सरिता के मां-पिता वापस घर लौटने लगे तो ससुर रामविलास व जेठ वरुण ने धमकी दी कि कब तक तुम लोग सरिता को बचा पाओगे. एक दिन उसकी कुट्टी कुट्टी कर देंगे. इसी बात पर सरिता के पिता सर्वेश्वर ने जवाब दिया कि उसकी बेटी के साथ जो करना है, कर लिजिएगा. इसी बात पर रामविलास व वरुण ने सबसे पहले बहु सरिता पर गड़ासे से हाथ पर प्रहार किया.
इससे उसके दाहिने हाथ में गहरा जख्म हो गया. सरिता का बीच बचाव करने उसके पति पंकज आये. इतने में राम विलास ने गड़ासे से पंकज के सिर पर प्रहार कर दिया. इससे वह बुरी तरह से घायल हो गया. पंकज का बीच-बचाव करने उसके ससुर सर्वेश्वर दौड़े तब तक वरुण ने रॉड से सर्वेश्वर के सिर पर वार कर दिया. वह जमीन पर गिर गया. ग्रामीणों के सहयोग से सभी मरंगा थाना पहुंचे. जहां से मरंगा थाना पुलिस ने सभी घायलों को सदर अस्पताल लाया. जहां इलाज के दौरान रात के ग्यारह बजे के आस पास सर्वेश्वर की मौत हो गयी.
इस मामले में मरंगा थाना में दो मुकदमा दर्ज कराया गया है. मृतक की पत्नी जयमाला देवी के बयान पर एक मुकदमा दर्ज कराया गया है. जबकि पुत्रबधु सरिता के बयान पर मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया गया है. बताया जाता है कि इस मामले में पुलिस आरोपी ससुर राम विलास व सास को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि आरोपी जेठ फरार बताया जा रहा है.
पुत्र व बहू गंभीर
आरोपी ससुर व सास गिरफ्तार, जेठ फरार
बेटी-दामाद की जिद
पर गये थे मां-बाप
रविवार दोपहर सरिता अपने पति के साथ मरंगा थाना ससुर राम विलास, सास व जेठ वरुण के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने गयी थी. बेटी सरिता की हाल चाल जानने कटिहार के फलका थाना क्षेत्र के डूमर गांव से पिता सर्वेश्वर रविदास व मां जयमाला देवी मरंगा पहुंची. थाना में सरिता व दामाद पंकज रविदास से मुलाकात हो गयी. बेटी व दामाद के जिद पर दोनों मिल्की गांव पहुंची. सरिता ने
मां व पिता को चाय पिला कर घर वापस लौटने के लिए विदा किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें