प्रमंडलीय इकाई द्वारा रविवार की सुबह कला भवन योग साधना परिसर में फूल और चंदन से होली खेली गयी. संस्थान से जुड़े लगभग 200 सदस्यों ने होली के मधुर गीतों का आनंद उठाया और एक दूसरे को चंदन का तिलक व फूल की पंखुड़ियों की माथे पर वर्षा कर भाईचारे का संदेश दिया.
Advertisement
चंदन व फूलों की पंखुड़ी से खेली गयी होली
प्रमंडलीय इकाई द्वारा रविवार की सुबह कला भवन योग साधना परिसर में फूल और चंदन से होली खेली गयी. संस्थान से जुड़े लगभग 200 सदस्यों ने होली के मधुर गीतों का आनंद उठाया और एक दूसरे को चंदन का तिलक व फूल की पंखुड़ियों की माथे पर वर्षा कर भाईचारे का संदेश दिया. पूर्णिया : […]
पूर्णिया : योग विज्ञान संस्थान की स्थानीय शाखा द्वारा रविवार की सुबह जिला स्कूल मैदान में भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आगाज पार्वती पाल, दीपाली, रत्ना पाल व मंजू देवी के शंख ध्वनि व सुषमा सुमन व पम्मी के मधुर भजन से हुआ. होली मिलन समारोह से पहले आगत साधकों को योगासन कराये गये. उसके बाद जिला प्रधान राजकुमार शर्मा ने पुष्प वर्षा की, जबकि मंत्री गोरेलाल चौधरी, विजय कुमार देव और प्रमोद सिंह ने चंदन का टीका लगा कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इसके बाद पुष्प की पंखुड़ियां उड़ा कर व चंदन का टीका लगा कर होली खेली गयी.
होली के गीतों पर लोगों ने जम कर डांस किया. अंत में लोगों को होली की शुभकामनाएं दी गयी. इस मौके पर अभिमन्यु सिंह मन्नू, जयकांत मंडल, नीलू चक्रवर्ती, नंदलाल रजक, पीकू सरकार, दीनानाथ भगत, प्रकाश रंजन आदि मौजूद थे.
होली के मधुर गीतों का लोगों ने उठाया आनंद
भारतीय योग संस्थान की प्रमंडलीय इकाई द्वारा रविवार की सुबह कला भवन योग साधना परिसर में फूल और चंदन से होली खेली गयी. संस्थान से जुड़े लगभग 200 सदस्यों ने होली के मधुर गीतों का आनंद उठाया. एक दूसरे को चंदन, तिलक व फूल की पंखुड़ियों की माथे पर वर्षा कर भाईचारे का संदेश दिया. इस मौके पर योग साधना भी की गयी. जिसमें सूर्य नमस्कार, सिंहासन व यौगिक हंसी शामिल था. इस मौके पर प्रांतीय मंत्री विमल कोचर, वेणी प्रसाद पटोदिया, अजय कुमार सिंह, स्वाति वैश्यंत्री, इंदू सिंह, डाॅ एसके सिन्हा, अजीत लाल, भगवान सिंह, सुधीर सिंह, अजीत पांडेय, कैलाश मंडल आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement