29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंगों का त्योहार. महंगाई की पड़ रही मार, िफर भी बाजार गुलजार

50 करोड़ी होगा होली का बाजार रंग, उमंग व उत्साह के त्योहार होली में अब कुछ दिन ही शेष हैं. रंगों के पर्व को लेकर सबने अपनी-अपनी तैयारी कर ली है. दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानों में ब्रांडेड कपड़े तो किसी ने पिचकारियों का स्टॉक कर लिया है. हालांकि अब होली में जोगीरा या पारंपरिक होली […]

50 करोड़ी होगा होली का बाजार

रंग, उमंग व उत्साह के त्योहार होली में अब कुछ दिन ही शेष हैं. रंगों के पर्व को लेकर सबने अपनी-अपनी तैयारी कर ली है. दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानों में ब्रांडेड कपड़े तो किसी ने पिचकारियों का स्टॉक कर लिया है. हालांकि अब होली में जोगीरा या पारंपरिक होली गीत सुनने को कम ही िमलते हैं, िफर भी होली का सुरूर शहर पर चढ़ने लगा है.
पूणिया : महंगाई, हड़ताल और पंचायत चुनाव के रंग में रंगी होली ‍‍अब परवान चढ़ने लगी है. होली की तैयारी को लेकर खरीदारों की भीड़ बाजार में उमड़ने लगी है. मोटे अनुमान के तौर पर इस वर्ष होली का बाजार 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकता है. जानकार बताते हैं कि बीते वर्ष की होली की तुलना में इस बार बाजार में रौनक थोड़ी ज्यादा है.
चावल, चीनी, घी, तेल, मैदा, रंग, अबीर आदि के दामों में वृद्धि हुई जरूर है, लेकिन होली के त्योहार की खुशी को उत्साहपूर्वक मनाने वालों की भीड़ के आगे महंगाई का असर कम दिख रहा है. गुलाबबाग मंडी में इन दिनों थोक खरीदारों की भीड़ बढी है. वहीं पिचकारी से लेकर रेडिमेड कपड़ों की दुकानों पर भी खरीदारों की कमी नहीं है. हालांकि समय के साथ लोगों में बदलाव भी दिख रहा है. महंगाई के बावजूद लोग अच्छे व बेहतर सामानों की खरीदारी को लेकर चिंतित हैं. मतलब यह कि होली की मस्ती में कोई कमी नहीं होनी चाहिए.
सज गयी हैं दुकानें, जुटने लगे हैं खरीदार
होली को लेकर गुलाबबाग मंडी में कतरनी, बासमती, लालकिला, राजलक्ष्मी जैसे सुगंधित चावल तथा चीनी, घी, तेल की दुकानों के साथ हर्बल रंग, अबीर और पिचकारी की दुकानें सज गयी है. थोक खरीदारों से लेकर खुदरा दुकानदारों की दुकानों पर खरीदारों की भी भीड़ जुटने लगी है. बाजार में मास्क, राजस्थानी टोपी के साथ होली से संबंधित सामानों की बिक्री को लेकर दुकानदारों में व्यवसायिक सरगर्मी व्याप्त है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें