पूर्णिया : जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने गुरूवार को जिला मुख्यालय में आरएनसाव चौक पर महंगाई और केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तुत आम बजट के खिलाफ रोषपूर्ण प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका. पार्टी कार्यालय से निकल कर आरएनसाव चौक पहुंचे कार्यकर्ता केंद्र सरकार के विरोध में नारेबाजी कर रहे थे. पुतला दहन के बाद नुक्कड़ सभा का आयोजन हुआ. नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए पार्टी नेता गौरीशंकर सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तुत आम बजट आम लोगों के लिए नहीं, उद्योगपतियों के हित में बनाया गया है.
महंगाई की वजह से आम लोग परेशान हैं, जबकि केंद्र सरकार भविष्य के सपने दिखा रही है. रेल बजट हो या केंद्रीय बजट, बिहार के हित की उपेक्षा हुई है और राज्य के साथ सौतेला व्यवहार किया गया है. वहीं प्रो विनोद यादव ने कहा कि किसानों और गरीबों की हित की चिंता करने की बजाय सपने दिखा कर केंद्र सरकार लोगों को दिग्भ्रमित कर रही है. इस मौके पर मो शाहिद हुसैन, सबाब अनवर, नन्हे खान, विनीत विमल, सन्नी सौरभ, प्रेम कुमार, मनोज राम, राशि प्रसाद, मो एजाज आदि मौजूद थे.