कसबा : अप्रैल माह से कसबा प्रखंड क्षेत्र में न तो कोई शराब बना पायेगा और न ही कोई बेच पायेगा और कसबा पूर्ण शराब मुक्त क्षेत्र बनेगा. उक्त बातें प्रखंड विकास पदाधिकारी लोक प्रकाश ने गढ़बनैली के बीडी जेजानी कॉलेज में भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रसार निदेशालय के बैनर तले आयोजित विशेष विस्तार कार्यक्रम के दौरान लोगों से कही .कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन पूर्णिया के डाक अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह,प्रखंड विकास पदाधिकारी लोक प्रकाश,पीएचइडी के जिला समन्यवक विनय कुमार झा तथा महिला कल्याण समिति की जिलाध्यक्ष कुमारी विनियम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया.
Advertisement
अब कसबा बनेगा शराबमुक्त क्षेत्र
कसबा : अप्रैल माह से कसबा प्रखंड क्षेत्र में न तो कोई शराब बना पायेगा और न ही कोई बेच पायेगा और कसबा पूर्ण शराब मुक्त क्षेत्र बनेगा. उक्त बातें प्रखंड विकास पदाधिकारी लोक प्रकाश ने गढ़बनैली के बीडी जेजानी कॉलेज में भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रसार निदेशालय के बैनर तले आयोजित विशेष विस्तार कार्यक्रम […]
कार्यक्रम में कसबा सांस्कृतिक मंच(कसम) के कलाकारों ने नाटकों के जरिये बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ,शराब बंदी,भ्रूण हत्या,स्वच्छ भारत मिशन योजना,प्रधानमंत्री जनधन योजना की जानकारी लोगों को दी. साथ ही प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.
कार्यक्रम में उपस्थित डाक अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं की जानकारी कार्यक्रम में मौजूद लोगों को दी. वहीं पीएचइडी के जिला समन्यवक विनय कुमार झा ने निर्मल ग्राम योजना तथा प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत मिशन योजना की जानकारी दी. साथ ही लोगों से प्रत्येक घरों में शौचालय निर्माण की अपील करते हुए पीएचइडी द्वारा शौचालय निर्माण में 12 हजार की अनुदान देने की बात कही.
वहीं महिला हेल्पलाइन की जिलाध्यक्ष कुमारी विनियम ने महिलओं को उनके अधिकारों तथा सरकार द्वारा प्रदत्त कानूनों की जानकारी प्रधान की . कार्यक्रम को बीडी जेजानी कॉलेज के प्राचार्य अनंत कुमार झा,कलानंद उच्च विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य छोटे लाल झा ने भी संबोधित किया. वही मध्य विद्यालय बिशनपुर के प्रधानाचार्य सह कसबा सांस्कृतिक मंच(कसम) के सचिव एस रोहिताश्व उर्फ ‘पप्पू’ के नेतृत्व में कसम के कलाकारों अमर ज्योति,अनीषा प्रीति, कल्याणी कुमारी,मुस्कान कुमारी,रूबी कुमारी,निर्मल शुक्ला, सोनू,राहुल,प्रभात,पवन,विशाल,शशि नीलेश कुमार द्वारा जागरूकता नाटक पेश किया. वही कार्यक्रम से पूर्व जीविका की दीदियों, छात्राओं द्वारा जागरूकता रैली निकाली गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement