25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हड़ताल दूसरे दिन भी जारी

पूर्णिया: वेतन के सवाल पर दूसरे दिन भी 102 एंबुलेंस कर्मचारियों की हड़ताल जारी रही जिससे जिले के तमाम आपातकालीन मरीजों को एंबुलेंस सेवा उपलब्ध नहीं हो पायी. एंबुलेंस कर्मियों की हड़ताल के कारण मरीजों की परेशानी काफी बढ़ गयी है. हालांकि एंबुलेंस कर्मियों से समझौता करने कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक सदर अस्पताल पहुंचे किंतु […]

पूर्णिया: वेतन के सवाल पर दूसरे दिन भी 102 एंबुलेंस कर्मचारियों की हड़ताल जारी रही जिससे जिले के तमाम आपातकालीन मरीजों को एंबुलेंस सेवा उपलब्ध नहीं हो पायी. एंबुलेंस कर्मियों की हड़ताल के कारण मरीजों की परेशानी काफी बढ़ गयी है. हालांकि एंबुलेंस कर्मियों से समझौता करने कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक सदर अस्पताल पहुंचे किंतु कुछ मुद्दों के गतिरोध पर समझौता नहीं हो पाया और हड़ताल बरकरार है. गौरतलब है कि पिछले चार माह से एंबुलेंस कर्मियों को वेतन का भुगतान नहीं होने के कारण बुधवार को हड़ताल पर चले गये थे. कर्मियों की मांग पूरी नहीं होने पर गुरुवार को एंबुलेंस को ओपीडी के समक्ष खड़ी कर धरना पर बैठे रहे. आपातकालीन सेवा 102 के एंबुलेंस कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से आपातकालीन सेवा के मरीजों को दूसरे दिन भी भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा. हालांकि एंबुलेंस कर्मियों के हड़ताल पर जाने की सूचना के साथ ही डीएम मनीष कुमार वर्मा बुधवार को सदर अस्पताल पहुंच कर कर्मचारियों को आश्वस्त किया था कि उन्हें उनका मानदेय मिलेगा. इसलिए कर्मचारियों से मरीजों के हित में एंबुलेंस सेवा चालू रखने की भी अपील की. इसके बावजूद भी एंबुलेंस के कर्मचारी ने अपनी मांग पूरी होने तक हड़ताल जारी रखी. गुरुवार को एंबुलेंस सेवा चलाने वाली आउट सोर्सिग कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक रोहिणी कांत सदर अस्पताल पहुंच कर कर्मचारियों के साथ बातचीत कर हड़ताल समाप्त करने की पहल की. बातचीत के क्रम में क्षेत्रीय प्रबंधक एक माह का मानदेय तत्काल भुगतान की शर्त पर हड़ताल समाप्त करना चाह रहे थे. किंतु एंबुलेंस कर्मचारी कम से कम दो माह को मानदेय की मांग कर रहे थे. देर तक मान मनोव्वल के बीच एंबुलेंस कर्मचारी कम से कम दो माह के मानदेय की मांग को लेकर दूसरे दिन भी हड़ताल पर डटे रहे. हड़ताल पर गये कर्मचारियों ने बताया कि चार माह से मानदेय नहीं मिलने से हालत बद से बदतर हो गयी है. पूर्णिया के सिविल सजर्न डॉ एसएन झा ने बताया कि एंबुलेंस कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने के कारण वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर रेड क्रॉस एवं सदर अस्पताल के एक सरकारी एंबुलेंस की सहायता ली जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें