21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर के विस्तार होने से कई नगर पंचायत पूर्णिया में होगा शामिल

चार अंचलों के 136 इकाइयां हैं शामिल सरकार को सौंपे गये मास्टर प्लान महायोजना में चार अंचलों के 136 प्रशासनिक इकाइयां शामिल है. जिसमें 134 ग्रामीण राजस्व इकाई के साथ कसबा नगर पंचायत इकाई भी शामिल है. उपलब्ध जानकारी अनुसार केनगर के सीडी ब्लॉक के 56 राजस्व इकाई, श्रीनगर के 10 इकाई, पूर्णिया पूर्व के […]

चार अंचलों के 136 इकाइयां हैं शामिल
सरकार को सौंपे गये मास्टर प्लान महायोजना में चार अंचलों के 136 प्रशासनिक इकाइयां शामिल है. जिसमें 134 ग्रामीण राजस्व इकाई के साथ कसबा नगर पंचायत इकाई भी शामिल है. उपलब्ध जानकारी अनुसार केनगर के सीडी ब्लॉक के 56 राजस्व इकाई, श्रीनगर के 10 इकाई, पूर्णिया पूर्व के 49 तथा कसबा सीडी ब्लॉक के 19 राजस्व ग्राम शामिल हैं. मास्टर प्लान में इन राजस्व ग्रामों के शामिल करने के बाद शहर का भूगोल बदलने के साथ कसबा नगर पंचायत भी पूर्णिया में शामिल हो जायेगा.
नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि वैसे क्षेत्र जो जनसंख्या घनत्व वाले हैं, जहां स्वास्थ्य, पर्यटन, पार्क, शिक्षा सहित अन्य विकासोन्मुखी योजनाओं का क्रियान्वयन हो उसे शामिल किया जाना चाहिए. अलबत्ता नगर निगम द्वारा पूर्णिया पूर्व के हरदा, बीरपुर, बरसौनी होते हुए कटिहार सीमा तक जिसमें परमानंदपुर, नगदेही और रामपुर भी शामिल है. जिसके कुछ हिस्से डगरूआ अंचल सीमा में भी पड़ता है.
वहीं पश्चिम में शहरी विस्तार की सीमा धमदाहा और बनमनखी अंचल के सीमा तक होगी. मास्टर प्लान के अनुरूप उत्तरी भाग में केनगर के राजस्व ग्राम कटहा पोठिया रामुपर मिल्लक, श्रीनगर के राजस्व ग्राम देवीनगर, कदवा, अंचल कसबा के राजस्व ग्राम संझैली, भमरा, खाढ़ी एवं खगजना तक होगा. वहीं दक्षिणी भाग में विस्तारीकरण के बाद शहरी सीमा कटिहार जिला के सीमा तक होगी.
मॉडल शहर में शामिल होगा पूर्णिया
बिहार सरकार के शहरी व विकास बोर्ड ने शहरों में बढ़ती जनसंख्या और पूर्णिया शहर के महत्व को देखते हुए शहरी विकास आयोजना के तहत इस विस्तार को अंजाम दिया है. राजस्व ग्रामों में इसे शामिल कर सभी इकाईयों को इन्हें मॉडल शहर में शामिल किया जायेगा.
तीसरी बार पूर्णिया शहर का बढ़ेगा दायरा
वर्ष 2011 में नगर परिषद नगर निगम में तब्दील हो गया. पूर्णिया में बढ़ती जनसंख्या घनत्व और स्वास्थ्य, शिक्षा, व्यवसाय, व्यापार को देखते हुए जारी महा परिसीमन के बाद तीसरी बार फिर से पूर्णिया का शहरी इलाका दायरा बढ़ेगा.
नये वार्डों को नहीं मिल पायी सुविधा
2011 में नगर निगम में समाहित चार पंचायतों के विकास और इन इलाकों के प्रति उपेक्षा से आक्रोशित लोगों का कहना है कि इन पंचायतों को पंचायती राज अधिनियम का अधिकार भी छीन गया और निगम के योजनाओं में उन्हें अधिकार भी नहीं मिला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें