पूर्णिया : पति अवधेश मंडल की गिरफ्तारी के बाद विधायक बीमा भारती ने बयान जारी कर कहा है कि कानून ने अपना काम किया है, जिसका उन्हें मलाल नहीं है. लेकिन कानून की नजर में हर कोई बराबर होना चाहिये. कहा कि अवधेश मंडल के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज हुई तो उसकी गिरफ्तारी हुई है.
ठीक इसी प्रकार जिला परिषद अध्यक्ष सुनीता सिंह के विरुद्ध भी एफआइआर हुआ है, इसलिए जिप अध्यक्ष की भी गिरफ्तारी होनी चाहिये. उन्होंने पुलिस प्रशासन को अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि 24 घंटे के अंदर जिप अध्यक्ष के विरुद्ध कार्रवाई नहीं होती है तो वे अपने समर्थकों के साथ जिला मुख्यालय में सड़क पर उतरेंगी, जिसकी सारी जवाबदेही जिला प्रशासन की होगी. कहा कि मुझे भी न्याय चाहिये और साजिश के तहत न्याय से वंचित किया जा रहा है.