पूर्णिया : लायंस क्लब दुनिया की सबसे बड़ा एनजीओ है और हमारा काम केवल समाजसेवा है. यूनाइटेड नेशन ने भी हमें इसका सर्टिफिकेट दिया है. उक्त बातें लायंस क्लब के जिला गवर्नर डा विनोद कुमार सिंह ने रविवार की रात माउंट कार्मेल इंगलीश स्कूल में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कही. वे रविवार को लायंस क्लब की पूर्णिया ग्रेटर शाखा के कार्यक्रम में शामिल होने आये थे. उन्होंने बताया कि उनके क्षेत्राधीन कुल 93 क्लब हैं. सभी का उद्देश्य केवल एक है.
वो है समाज में भाईचारा, नेतृत्व क्षमता और समाजसेवा का भाव जागृत करना. श्री सिंह ने बताया कि गत छह दिसंबर को मधेपुरा जिला के कुमारखंड प्रखंड में 40 बाढ़ पीड़ितों को एक कमरे का सिंगल फ्लैट उपलब्ध कराया गया है. जिला प्रशासन के माध्यम से ही लोगों को फ्लैट उपलब्ध कराये गये हैं, लेकिन उसे बेचने का अधिकार नहीं दिया गया है. वहां क्लब के पास 02 एकड़ जमीन उपलब्ध है. जहां शीघ्र ही वृद्धाश्रम और रिसॉर्ट निर्माण की योजना है.
इसका मूल उद्देश्य सभी लायंस के लिए कोसी क्षेत्र में एकत्रित होने का एक स्थान तैयार करना होगा. मौके पर पूर्व गवर्नर ई अशोक कुमार, लायंस क्लब पूर्णिया ग्रेटर के संस्थापक अध्यक्ष डा विधानचंद राय, अध्यक्ष नित्यानंद कुमार, सचिव गुलाब पारिख़ कोषाध्यक्ष भोला चौधरी, महासचिव उदय शंकर प्रसाद सिंह, पूर्णिया क्लब के डा विनोद धारेवा आदि मौजूद थे.