25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाश्रमण का आगमन. पूर्णिया में सजा जैन आस्था का संसार, भाव-वंदना के लिए झुकीं आंखें

एक रंग में रंगा था समग्र जैन समाज पूर्णिया : सुबह 07 बजे रानीपतरा से चल कर जैसे ही आचार्य महाश्रमण बेलौरी पहुंचे, जय-जय महाश्रमण, जय-जय ज्योति चरण, तेरापंथ की एक पहचान, एक गुरु, एक विधान की जयघोष से वातावरण गूंजायमान हो उठा. आस्था और उत्साह से अभिभूत श्रावक समाज ने गुरुदेव के साथ चल […]

एक रंग में रंगा था समग्र जैन समाज

पूर्णिया : सुबह 07 बजे रानीपतरा से चल कर जैसे ही आचार्य महाश्रमण बेलौरी पहुंचे, जय-जय महाश्रमण, जय-जय ज्योति चरण, तेरापंथ की एक पहचान, एक गुरु, एक विधान की जयघोष से वातावरण गूंजायमान हो उठा. आस्था और उत्साह से अभिभूत श्रावक समाज ने गुरुदेव के साथ चल रहे धवल सेना के साथ कदम मिलाया और फिर चल पड़ा कारवां. 09:45 बजे जैसे ही महाश्रमण शहर के लखन चौक पहुंचे,
जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, तेयुप, महिला मंडल के साथ स्काउट गाइड के बच्चों और स्कूली बच्चों ने जयघोष के साथ महाश्रमण और धवल सेना का स्वागत जयघोष से किया. इस दौरान समूचे शहर में आस्था की सतरंगी छटा विराजमान थी. आचार्य महाश्रमण की भाव वंदना के लिए झुकी पलकें और अहिंसा यात्रा के साथ सबके कदम बढ़ चले डीएसए ग्राउंड की तरफ.
प्रवचन में उमड़ी भीड़ : सुबह 10 बजे डीएसए ग्राउंड के पास बने भव्य पंडाल में आचार्य महाश्रमण के पहुंचते ही श्रावकों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान समग्र जैन समाज एक रंग में दिखा. कटिहार, गुलाबबाग, खुश्कीबाग, सरसी, बनमनखी, विराटनगर नेपाल एवं बंगाल सहित कई जिलों से आये श्रावकों की भीड़ जुटी. इस दौरान आचार्य महाश्रमण ने श्रावकों की जीवन की सच्चाई, नशा मुक्ति, अहिंसा और मानवता के भाव से अवगत कराया.
गीतिका से प्रारंभ हुआ स्वागत समारोह : धवल सेना के साथ महाश्रमण के पहुंचते ही तेरापंथ मंडल एवं कन्या मंडल द्वारा मंगला चरण गीतिका के माध्यम से उनका स्वागत किया गया. तेयुप ने भी गीतिका के माध्यम से महाश्रमण का स्वागत किया. इस दौरान सभा अध्यक्ष विजय सिंह नाहर ने पूर्णिया के धरती पर परम पूज्य आचार्य महाश्रमण के आगम को सौभाग्य बताया. इस दौरान मौजूद वार्ड पार्षद सरिता राय ने आचार्य महाश्रमण का स्वागत किया और कहा कि महाश्रमण का अहिंसा यात्रा देश और दुनिया में मानव जीवन में बड़ा परिवर्तन लायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें