बीकोठी : रघुवंश नगर ओपी में पदस्थापित 05 पुलिस कर्मी विषाक्त भोजन खाने से बीमार हो गये. सभी पीड़ितों का इलाज बीकोठी पीएचसी में चल रहा है. पीड़ित में एसआइ उदय शंकर प्रसाद, चालक सूर्य नारायण यादव, गृहरक्षा वाहिनी के नंदकिशोर जायसवाल, शत्रुघ्न महतो, जवाहर प्रसाद यादव शामिल हैं. बताया जाता है कि सभी 05 […]
बीकोठी : रघुवंश नगर ओपी में पदस्थापित 05 पुलिस कर्मी विषाक्त भोजन खाने से बीमार हो गये. सभी पीड़ितों का इलाज बीकोठी पीएचसी में चल रहा है. पीड़ित में एसआइ उदय शंकर प्रसाद, चालक सूर्य नारायण यादव, गृहरक्षा वाहिनी के नंदकिशोर जायसवाल, शत्रुघ्न महतो, जवाहर प्रसाद यादव शामिल हैं.
बताया जाता है कि सभी 05 जवानों ने संयुक्त रूप से गोभी की सब्जी और रोटी खायी थी. खाने के आधे घंटे बाद सभी जवान को चक्कर आने लगा एवं शरीर में खुजली के साथ-साथ दस्त होने लगा. जवानों को इलाज के लिए बीकोठी पीएचसी ले जा गया. चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि विषाक्त भोजन खाने से यह घटना हुई है. संभावना जतायी जा रही है कि गोभी में ही कीटनाशक दवा की वजह से यह घटना हुई है.
हत्या के पांच माह बाद भी नहीं हुई हत्यारे की िगरफ्तारी
पूर्णिया. कुल्हैया डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन ने एसपी निशांत कुमार तिवारी को आवेदन देकर दिलबर हत्याकांड के उद्भेदन की मांग की है. गुरुवार को दिये गये आवेदन में ऑर्गेनाइजेशन के सचिव तनवीर मुस्तफा ने कहा है कि हत्या को पांच माह बीत गये हैं और इस मामले में अब तक एक भी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. कहा है कि सहायक खजांची पुलिस द्वारा किया गया अनुसंधान संतोषजनक नहीं है.