19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगलगी में 14 दुकानें राख, 50 लाख की क्षति

अगलगी में 14 दुकानें राख, 50 लाख की क्षति प्रतिनिधि, अमौरथाना क्षेत्र अंतर्गत खाड़ी हाट में बुधवार की देर शाम हुई अगलगी में 14 दुकानें जल कर राख हो गयी. अगलगी में करीब 50 लाख रुपये से अधिक के क्षति के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.फिलहाल अगलगी के कारणों का पता नहीं चल […]

अगलगी में 14 दुकानें राख, 50 लाख की क्षति प्रतिनिधि, अमौरथाना क्षेत्र अंतर्गत खाड़ी हाट में बुधवार की देर शाम हुई अगलगी में 14 दुकानें जल कर राख हो गयी. अगलगी में करीब 50 लाख रुपये से अधिक के क्षति के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.फिलहाल अगलगी के कारणों का पता नहीं चल सका है. जानकारी अनुसार बुधवार की रात बाजार के सभी दुकानदार अपनी दुकान बंद कर घर चले गये थे. अचानक बाजार स्थित मो असगर की साइकिल व गैस दुकान से आग की लपटें उठने लगी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुकान में रखे सिलिंडरों के फटने से धमाके होने लगे. वार्ड सदस्य शिवा यादव की सूचना पर सीओ आरके शर्मा ने अग्निशामक दल को घटना स्थल पर भेजा.दमकल एवं ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका. हालांकि तब तक बाजार की 14 दुकानें पूरी तरह जल कर नष्ट हो चुकी थी. इन दुकानों में विनोद दास का हार्डवेयर, महबूब की दवाई, अनीश का मोबाइल व कंप्यूटर, धरमवीर का साइकिल, अनवार का कपड़ा, जहान अली का बर्तन व जूता तथा लखन ठाकुर की नाई की दुकान शामिल है. इसके अलावा कन्हैया साह, भोला साह, कंचन साह, राजीव मोदक व नूर हसन की मिठाई की दुकान आग में खाक हो गयी.कंचन साह ने बताया कि दुकान में रखे 35 हजार रुपये नगदी भी आग में जल गया. सूचना पर पहुंचे बायसी एसडीएम सुनील कुमार, एसडीपीओ सुनीता कुमारी, थानाध्यक्ष अरविंद कुमार आदि ने राहत कार्यों का जायजा लिया.?…. और कंगाल हो गयी ऊषाबुधवार की रात भू-स्वामी ऊषा रानी के लिए कयामत की रात साबित हुई.अगलगी में जहां दुकानदारों की लाखों की पूंजी राख हो गयी.वही श्रीमती रानी के जीवन-यापन का एकमात्र आसरा उनसे छिन गया.उनका रो-रो कर बुरा हाल है.वह बताती है कि दुकानों के मासिक किराया से परिवार का गुजर-बसर चलता है.लेकिन अब दुकानें राख हो चुकी है, ऐसे में परिवार चलाना मुश्किल होगा.उनके दो पुत्र व दो पुत्री हैं, जो फिलहाल पढ़ाई कर रहे हैं.वही सास भी बुढ़ी है. ऊषा के सामने अब बड़ी समस्या यह है कि दुकान की मरम्मती के लिए पूंजी चाहिए, लेकिन घर में ना तो कोई पुरुष सदस्य है और ना ही पूंजी.उन्होंने प्रशासन से मदद की अपील की है.पीड़ितों से मिले पूर्व विधायकअगलगी की सूचना पर पूर्व विधायक सबा जफर ने गुरुवार को घटना स्थल पहुंच कर पीडि़त दुकानदारों का हाल जाना.विधायक ने सरकार से पीड़ित दुकानदारों के लिए 05 लाख रुपये का मुआवजा देने तथा यथाशीघ्र राहत उपलब्ध कराने की मांग की.वही मुखिया किसमती बेगम ने इतनी बड़ी क्षति के लिए प्रशासन को दोषी ठहराया.कहा कि अगर खाड़ी घाट पर पुल बना होता तो दमकल गाड़ी 10 मिनट में बायसी से पहुंच जाती.जिससे क्षति को कम किया जा सकता था.लेकिन लोगों की लगातार मांग के बावजूद प्रशासन इस ओर उदासीन है.उन्होंने पीडि़तों को शीघ्र सहायता उपलब्ध कराने की मांग की.फोटो: 14 पूर्णिया 15-अगलगी में जलता दुकान.16-पीडि़त से मिलने पहुंचे पूर्व विधायक सबा जफर. 17- पीड़ित भू-स्वामी ऊषा रानी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें