बैंक लूट व एसडीपीओ पर हमले का आरोपी है सद्दाम प्रतिनिधि, पूर्णियाबुधवार को लाइन बाजार कुंडी पुल के निकट सड़क दुर्घटना में घायल अपराधी सद्दाम अंसारी का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है. सद्दाम वर्ष 2012 में फारबिसगंज के तत्कालीन एसडीपीओ पर बम फेंकने और गोली चलाने का आरोपी रहा है. फारबिसगंज थाना में यह मामला कांड संख्या 143/12 के रूप में दर्ज है. जानकारी अनुसार 12 अक्तूबर 2012 को प्रोफेसर कॉलोनी के एक घर में हुए डकैती के दौरान तत्कालीन एसडीपीओ विकास कुमार सदल-बल घटनास्थल पर पहुंचे थे. इसी क्रम में सद्दाम द्वारा डीएसपी व पुलिस बल पर हमला किया गया था. इसके अलावा अररिया जिला अंतर्गत सिमराहा थाना कांड संख्या 729/14 के तहत मनिकारी शाखा में बैंक लूट की घटना में सद्दाम नामजद अभियुक्त है. फारबिसगंज थाना कांड संख्या 341/11 में सेंधमारी कर चोरी एवं कांड संख्या 143/12 के तहत स्थानीय एक दुकान में चोरी का भी वह आरोपी है. तीन बार जेल जा चुका है सद्दाम सड़क दुर्घटना में सद्दाम गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसमें मौके पर पहुंची पुलिस ने एक देसी पिस्टल भी बरामद किया. सद्दाम के दुर्घटना होने की सूचना पर उसके पिता सिराज अंसारी, मां बानो खातून व बड़ा भाई इकराम अंसारी फारबिसगंज से गुरुवार की सुबह सदर अस्पताल पहुंचे. सद्दाम की मां ने स्वीकार किया कि उसका बेटा तीन बार जेल जा चुका है. इधर 06 माह पूर्व वह जमानत पर जेल से छूटा है. बताया कि उसका घर फारबिसगंज के वार्ड नंबर 20 के पोखरबस्ती में है. उसके पति स्थानीय अंसारी चौक पर चाय की दुकान चलाता है. सद्दाम तीन भाइयों में सबसे छोटा है. बड़ा भाई इकराम अंसारी ने बताया कि सद्दाम बुधवार को दोपहर 11 बजे अपने दोस्तों के साथ घर से निकला था. दोपहर बाद 05 बजे उसके दुर्घटना होने की सूचना दोस्तों ने फोन पर दी थी. सद्दाम के लिए नहीं है पुलिस तैनात सद्दाम का आपराधिक इतिहास बताता है कि वह पेशेवर अपराधी है. सद्दाम के पास से देशी पिस्टल बरामद हुआ है. सद्दाम उस समय दुर्घटनाग्रस्त हुआ, जब सदर अस्पताल परिसर से एक कर्मी की बाइक चोरी कर भाग रहा था. उसके साथ दो अन्य अपराधी भी मौजूद था, जो दुर्घटनास्थल से भागने में सफल रहा. हैरानी की बात यह है कि सद्दाम की सुरक्षा में कोई भी पुलिसकर्मी तैनात नहीं है. ऐसे में बड़ी आसानी से सद्दाम अस्पताल से फरार हो सकता है. हालांकि खजांची हाट थानाध्यक्ष रंजन कुमार सिंह का कहना है कि 04 पुलिसकर्मी को सद्दाम की सुरक्षा में तैनात किया गया है. लेकिन सच यह है कि अस्पताल में सद्दाम के ईद-गिर्द कोई पुलिसकर्मी नजर नहीं आया. फोटो:- 14 पूर्णिया 09परिचय:- सदर अस्पताल में इलाजरत सद्दाम.
BREAKING NEWS
बैंक लूट व एसडीपीओ पर हमले का आरोपी है सद्दाम
बैंक लूट व एसडीपीओ पर हमले का आरोपी है सद्दाम प्रतिनिधि, पूर्णियाबुधवार को लाइन बाजार कुंडी पुल के निकट सड़क दुर्घटना में घायल अपराधी सद्दाम अंसारी का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है. सद्दाम वर्ष 2012 में फारबिसगंज के तत्कालीन एसडीपीओ पर बम फेंकने और गोली चलाने का आरोपी रहा है. फारबिसगंज थाना में यह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement