निगम निर्मित रैन बसेरा की बदलेगी सूरत, कवायद आरंभ पूर्णिया. शहर के गिरजा चौक, टैक्सी स्टैंड, कटिहार मोड़ सदर अस्पताल गेट, राजेंद्र बाल उद्यान के नजदीक बने रैन बसेरा के दिन संवरने वाले हैं. इन रैन बसेरा को सजाने, संवारने को लेकर निगम ने कवायद शुरू कर दी है. इस संबंध में नगर आयुक्त सुरेश चौधरी ने बताया कि नगर विकास एवं आवास विभाग की ओर से निर्देश व आवंटन प्राप्त होने के साथ ही रैन बसेरा को सुसज्जित कर रंग रोगन के साथ व्यवस्थित करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है. उन्होंने यह भी बताया कि शहर में आवासीय रैन बसेरा दो जगहों पर बन कर तैयार है जिसमें एक पूर्णिया जंक्शन के पास और दूसरा बाड़ीहाट में बनाने को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. रैन बसेरा से अवैध कब्जा हटाया गया शहर में नगर निगम की ओर से निर्मित रैन बसेरा को नगर निगम की ओर से खाली करा लिया गया है. बता दे कि शहर में रैन बसेरा के निर्माण के कुछ वर्षों बाद देखरेख के अभाव में यह रैन बसेरा अतिक्रमण का शिकार हो गया था. कहीं रैन बसेरा में आवास तो कहीं दुकानें खोली गयी थी. विभागीय आवंटन के बाद निगम ने इसे अब खाली करा लिया है. उम्मीद जतायी जा रही है कि अब शीघ्र ही रैन बसेरा की सूरत बदलेगी. स्थल निरीक्षण के लिए कनीय अभियंता नियुक्त रैन बसेरा को संवारने को लेकर निगम के कनीय अभियंता की नियुक्ति कर उसे दुरुस्त करने के लिए रिपोर्ट देने का निर्देश जारी कर दिया गया है. नगर आयुक्त के अनुसार शहर के इन रैन बसेरों में रिपेयरिंग, बैठने का बेंच तथा साफ-सफाई के साथ रंग रोगन के लिए होने वाले खर्च की रिपोर्ट कनीय अभियंता की ओर से दिये जाने के साथ ही कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा. खास बात यह है कि इस बार आवंटन का कोई टोटा नहीं है. लिहाजा रैन बसेरा के अच्छे दिन आने तय हैं. होगी रोशनी और निगरानी की व्यवस्था बताया जाता है कि इन रैन बसेरों के जीर्णोद्धार और व्यवस्थित करने के उपरांत यहां रोशनी की भी व्यवस्था की जायेगी. पुन: यहां किसी भी तरह का अतिक्रमण न हो इसके लिए बकायदा निगरानी की भी व्यवस्था की जायेगी. समय-समय पर इसका रंग -रोगन भी होता रहेगा ताकि इसकी सूरत बनी रहे. कुल मिला कर कवायद यह है कि जिस उद्देश्य से रैन बसेरा का निर्माण हुआ है उसका सदुपयोग हो सके. जाहिर है कि न केवल आम यात्रियों को बल्कि रिक्शा चालकों और ऑटो चालकों को भी रैन बसेरा का लाभ मिल सकेगा. रात्रि का समय फुटपाथ पर गुजारने वाले रिक्शा चालकों को सुखद एहसास हो सकेगा. शहर के अन्य रैन बसेरा के उद्धार की जरूरत नगर निगम की ओर से निर्मित रैन बसेरा की सूरत तो बदलेगी लेकिन उन दर्जनों रैन बसेरा का क्या होगा जिसका निर्माण सामाजिक संगठनों और जनप्रतिनिधि की ओर से कराया गया है. गौरतलब है कि निगम की ओर से निर्मित रैन बसेरा के अलावा रोटरी क्लब एवं स्थानीय विधायक फंड से बने रैन बसेरा शहर में अपना अस्तित्व खो रहे हैं. देखरेख के अभाव में इन रैन बसेरों पर माफियाओं और दुकानदारों का कब्जा है. लेकिन जो हालात हैं उससे यह नहीं लगता है कि आनेवाले दिनों में शेष रैन बसेरों की सूरत बदलेगी. फोटो: 11 पूर्णिया 3परिचय-टैक्सी स्टैंड स्थित नगर निगम का रैन बसेरा
निगम नर्मिति रैन बसेरा की बदलेगी सूरत, कवायद आरंभ
निगम निर्मित रैन बसेरा की बदलेगी सूरत, कवायद आरंभ पूर्णिया. शहर के गिरजा चौक, टैक्सी स्टैंड, कटिहार मोड़ सदर अस्पताल गेट, राजेंद्र बाल उद्यान के नजदीक बने रैन बसेरा के दिन संवरने वाले हैं. इन रैन बसेरा को सजाने, संवारने को लेकर निगम ने कवायद शुरू कर दी है. इस संबंध में नगर आयुक्त सुरेश […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement