बायसी थाना के उपद्रवी नहीं बख्शे जायेंगे : एसपी पूर्णिया. धर्म या भीड़ की आड़ में अराजकता फैलाने की इजाजत किसी को नहीं है. प्रजातंत्र नियम-कायदे से चलता है. शांतिपूर्ण जुलूस की आड़ में जिन लोगों ने भी बायसी थाना में उपद्रव किया है, वे बख्शे नहीं जायेंगे. उक्त बातें पुलिस अधीक्षक निशांत कुमार तिवारी ने सोमवार को प्रभात खबर से बातचीत में कही. एसपी श्री तिवारी ने बताया कि कुछ असामाजिक तत्व जिन्हें स्थानीय थाना से व्यक्तिगत कारणों से खुन्नस थी, उन्होंने जानबूझ कर थाना को निशाना बनाया. अच्छी बात यह रही कि पुलिस ने धैर्य का परिचय दिया. स्थानीय लोग भी अमन पसंद हैं. घटना के बाद शांति समिति की बैठक में एक स्वर से सभी लोगों ने घटना की निंदा की थी. अमन पसंद लोग प्रशासन को लगातार सहयोग भी कर रहे हैं. श्री तिवारी ने कहा कि बहरहाल थाने के सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार सिंह के बयान पर लगभग 200 अज्ञात लोगों के विरुद्ध कांड संख्या 03/16 दर्ज कराया गया है. वीडियो फुटेज के आधार पर उपद्रवियों की शिनाख्त अंतिम चरण में है. शीघ्र ही कुछ नामजद अभियुक्त उक्त कांड में बनाये जायेंगे और उनके साथ कानूनसम्मत कार्रवाई की जायेगी. बताया कि जिले में कुछ नये आरक्षी निरीक्षक स्तर के पदाधिकारी पदोन्नति के बाद योगदान कर रहे हैं. सबों के योगदान के बाद अंचल निरीक्षक व थानाध्यक्ष पद पर नये सिरे से पदस्थापन संभव है. फोटो:- 11 पूर्णिया 10परिचय:- एसपी निशांत कुमार तिवारी
BREAKING NEWS
बायसी थाना के उपद्रवी नहीं बख्शे जायेंगे : एसपी
बायसी थाना के उपद्रवी नहीं बख्शे जायेंगे : एसपी पूर्णिया. धर्म या भीड़ की आड़ में अराजकता फैलाने की इजाजत किसी को नहीं है. प्रजातंत्र नियम-कायदे से चलता है. शांतिपूर्ण जुलूस की आड़ में जिन लोगों ने भी बायसी थाना में उपद्रव किया है, वे बख्शे नहीं जायेंगे. उक्त बातें पुलिस अधीक्षक निशांत कुमार तिवारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement