परदेसे में सीख हुनर, लोगों को दे रहे रोजगार रूपौली. विपरित हालात से जूझने की दृढ़ इच्छाशक्ति हो तो हालात बदलते देर भी नहीं लगती है. अक्सर यही होता है कि लोग हालात से समझौता कर लेते हैं. विपरित स्थिति को चुनौती मान कर सामना करने वाले ही समाज में नजीर बनते हैं. ऐसा ही नौजवान टीकापट्टी निवासी प्रदीप कुमार है जो अपनी मूर्तिकला एवं अन्य हुनर से लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. कुछ वर्ष पहले तक गरीबी और बदहाली से जूझ रहा प्रदीप आज न केवल अच्छी कमाई कर रहा है बल्कि कई युवाओं को रोजगार भी दे रहा है. दरअसल प्रदीप का बचपन काफी गरीबी में गुजरा. इस वजह से वह स्कूली पढ़ाई भी नहीं पूरी कर सका. गांव के अन्य बेरोजगारों की तरह करीब सात साल पहले उसने रोजगार की तलाश में पंजाब का रूख किया. लेकिन पंजाब जाकर भी खेतों में काम करने के बजाय प्रदीप ने मूर्ति कला में अपना हुनर आजमाया. तीन वर्षों तक वह मूर्ति कला के कठिन साधना में जुटा रहा. इस दौरान उसे आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ा. लेकिन उसने अपनी कला साधना जारी रखा. महत्वपूर्ण यह है कि कला साधना पूरी होने के बाद प्रदीप पंजाब का ही होकर नहीं रह गया बल्कि वापस अपने घर चला आया. बीते चार वर्ष से प्रदीप टीकापट्टी में मूर्ति का निर्माण कर रहा है. इसके अलावा शौचालय के पाट निर्माण से भी जुड़ा हुआ है. परिणाम यह है कि आज प्रदीप दर्जनों युवकों को रोजगार भी दे रहा है. प्रदीप ने प्रभात खबर से बातचीत में कहा ‘ परदेश जाकर तो बहुत लोग कमाते हैं लेकिन अपने गांव के लोगों को रोजगार उपलब्ध कराना सुकून देता है’. फोटो: 10 पूर्णिया 1परिचय-अपने हाथों बने मूर्तियों के साथ प्रदीप
BREAKING NEWS
परदेसे में सीख हुनर, लोगों को दे रहे रोजगार
परदेसे में सीख हुनर, लोगों को दे रहे रोजगार रूपौली. विपरित हालात से जूझने की दृढ़ इच्छाशक्ति हो तो हालात बदलते देर भी नहीं लगती है. अक्सर यही होता है कि लोग हालात से समझौता कर लेते हैं. विपरित स्थिति को चुनौती मान कर सामना करने वाले ही समाज में नजीर बनते हैं. ऐसा ही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement