18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीमांचल स्पोर्टस ने कोचिंग कैंप को 07 विकेट से हराया

सीमांचल स्पोर्टस ने कोचिंग कैंप को 07 विकेट से हराया पूर्णिया. जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में डीसीए मैदान में आयोजित 36वें जिला क्रिकेट लीग के दूसरे मैच में रविवार को सीमांचल स्पोर्ट्स क्लब ने कोचिंग कैंप एलेवन को 07 विकेट से पराजित कर दिया. कोचिंग कैंप के कप्तान शिवाशीष चक्रवर्ती ने टॉस जीत कर […]

सीमांचल स्पोर्टस ने कोचिंग कैंप को 07 विकेट से हराया पूर्णिया. जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में डीसीए मैदान में आयोजित 36वें जिला क्रिकेट लीग के दूसरे मैच में रविवार को सीमांचल स्पोर्ट्स क्लब ने कोचिंग कैंप एलेवन को 07 विकेट से पराजित कर दिया. कोचिंग कैंप के कप्तान शिवाशीष चक्रवर्ती ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया. कोचिंग कैंप की टीम निर्धारित 25 ओवर में 7 विकेट खोकर 91 रन ही बना सकी, जिसमें उसे 43 रन अतिरिक्त के रूप में प्राप्त हुए. बल्लेबाज सादिक ने 14 व कोनेन अंजूम ने 12 रनों का योगदान दिया. सीमांचल के गेंदबाज आनंद ने 05 ओवर में 10 रन खर्च कर तीन विकेट झटके, उन्होंने 03 मैडन ओवर डाले. लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीमांचल स्पोर्ट्स ने 11. 5 ओर में 03 विकेट खोकर जीत दर्ज कर ली. बल्लेबाज आनंन ने नाबाद 39 व अब्दुल ने 26 रनों का योगदान दिया. कोचिंग क्लब के गेंदबाज कोनेन अंजूम ने 03 ओवर में 17 रन खर्च कर दो विकेट प्राप्त किया. मैच के निर्णायक विकास कुमार व काजल पोद्दार तथा स्कोरर संजय कुमार थे. इस अवसर पर डीसीए अध्यक्ष स्वाती वैश्यंत्री, उपाध्यक्ष मो नैयर अली, सचिव हरिओम झा, एसएस सिंह गुड्डू, रामविलास, अजय कुमार सिन्हा, नीरज कुमार, मो जफर अली, मंजर आलम, डज्ञ राजन आनंद, डा तनुजा आनंद, रंजीत पाल आदि मौजूद थे. सोमवार को एलेवन चैलेंजर व इपीसीसी के बीच मुकाबला होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें