10 से 12 जनवरी के बीच होगा योजनाओं का चयन बनमनखी. आप का गांव आपकी योजना के तहत बीपीटी (ब्लॉक प्लानिंग टीम) का दो दिवसीय प्रशिक्षण शुक्रवार को संपन्न हुआ. जीविका कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रखंड क्षेत्र की सभी 27 पंचायतों में वार्डों में योजना चयन एवं कार्य संचालन की विस्तृत जानकारी दी गयी. इस दौरान योजना प्रपत्र भरने के तरीके, संचिका संधारण एवं योजनाओं की प्राथमिकता की भी जानकारी दी गयी. बताया गया कि योजनाओं में जलापूर्ति के लिए बोरिंग एवं पाइप लाइन, जल निकासी के लिए पक्की नाला निर्माण, सिवरेज हौज, कचरे का निष्पादन, जल प्रबंधन, सिंचाई केनाल, स्ट्रीट लाइट, गली पथ निर्माण, पार्क, बकरी पालन, आंगनबाड़ी केंद्रों का विकास, भूमि समतलीकरण, श्मशान एवं कब्रिस्तान घेराबंदी, मनरेगा के तहत कच्ची सड़क, पीसीसी, ईंट सोलिंग, वृक्षारोपण, पोखर का जीर्णोद्धार, कच्ची नाली, शुद्ध पेयजल आदि शामिल हैं. बताया गया कि सर्वेक्षण के आधार पर ही तकनीकी टीम द्वारा योजनाओं का प्राक्कलन तैयार किया जायेगा. योजनाओं का चयन वार्ड सभा में किया जायेगा और पहला वार्ड सभा के लिए 10 जनवरी से 12 जनवरी के बीच की तिथि तय की गयी. बताया गया कि 05 फरवरी तक प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों के सभी वार्डों में बारी-बारी से आम सभा का आयोजन होगा. सभी पंचायतों में वार्ड संख्या के क्रमानुसार वार्ड सभा का आयोजन होगा. जिसके तहत वार्ड संख्या 3 एवं 4 के लिए 14,15 एवं 16 जनवरी, वार्ड संख्या 5 एवं 6 के लिए 17,18 एवं 19 जनवरी, वार्ड संख्या 7 एवं 8 के लिए 20,21 एवं 22 जनवरी, वार्ड संख्या 9 एवं 10 के लिए 24,25 एवं 27 जनवरी, वार्ड संख्या 11 एवं 12 के लिए 28 से 30 जनवरी, वार्ड 13-14 के लिए 31 जनवरी से 02 फरवरी और इससे अधिक वार्ड संख्या के लिए 03 फरवरी से 05 फरवरी की तिथि तय की गयी. बताया गया कि सर्वेक्षण के दौरान घरों कें जलने वाले चूल्हा को परिवार का यूनिट माना जायेगा. मौके पर जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक दिलीप कुमार मेहता, सामाजिक विकास प्रबंधक ओमप्रकाश मंडल, एलएसएस आनंद कुमार राय, क्षेत्रीय समन्वयक अजय कुमार, रवींद्र कुमार, सामुदायिक समन्वयक कविता कुमारी, प्रियंका भारती, संतोषी कुमारी, पूजा कुमारी, अभय कुमार, प्रसन्ना कुमार सहित पंचायत तकनीकी सहायक, रोजगार सेवक, इंदिरा आवास सहायक, किसान सलाहकार, जीविका मित्र, सामुदायिक साधन सेवी, विकास मित्र एवं आंगनबाड़ी सेविका उपस्थित थे. फोटो:- 09 पूर्णिया 28परिचय:- कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारी
BREAKING NEWS
10 से 12 जनवरी के बीच होगा योजनाओं का चयन
10 से 12 जनवरी के बीच होगा योजनाओं का चयन बनमनखी. आप का गांव आपकी योजना के तहत बीपीटी (ब्लॉक प्लानिंग टीम) का दो दिवसीय प्रशिक्षण शुक्रवार को संपन्न हुआ. जीविका कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रखंड क्षेत्र की सभी 27 पंचायतों में वार्डों में योजना चयन एवं कार्य संचालन की विस्तृत जानकारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement