पूर्णिया : जलालगढ़ थानेदार से परेशान झौवारी गांव के चौकीदार ने एसपी से न्याय की गुहार लगाया है. थाना क्षेत्र के सर्किल नंबर 22/3 का चौकीदार मो तसलीम शाह ने थानाध्यक्ष मो अकरम हुसैन द्वारा 13 दिन का हाजिरी, जो पूर्व से बना हुआ था, काट लेने का आरोप लगाया गया है. कहा कि 11 अक्टूबर 2015 को थाना में हाजिरी बनाया और जेनरल परेड में शामिल हुआ था. इसके बावजूद अकारण हाजिरी काट लिया गया.
चौकीदार श्री शाह ने कहा कि इसका विरोध करने पर थानेदार द्वारा नौकरी से बरखास्त करने की धमकी दी जाती है. कहा जाता है कि किसी संगीन मामले में फंसा कर नौकरी से बरखास्त कर दिया जायेगा. कहा कि उन्हें फिलहाल जलालगढ़ पंचायत में स्थानांतरित कर दिया गया है. 22 दिसंबर को भी थानेदार द्वारा उसके साथ दुर्व्यवहार किया गया और बगैर आरोप हाजिरी काटा गया. कहा कि हाजिरी काटे जाने से कम वेतन मिलता है.
जिससे परिवार के भरण-पोषण में अत्यधिक परेशानी हो रही है. कहा गया है कि 03 जनवरी 2016 को भी जेनरल परेड के दौरान उसके साथ थानेदार ने दुर्व्यवहार किया था.