18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरक्षित टिकटों के खेल पर रेलवे ने कसी नकेल

आरक्षित टिकटों के खेल पर रेलवे ने कसी नकेल पूर्णिया. रेलवे के आरक्षित टिकटों के खेल पर रेलवे ने नकेल कस दिया है. अब नेट से टिकट बनाने वालों से लेकर ट्रेवल एजेंट तक को पूरा फार्म संपूर्ण बायोडाटा के साथ भरना होगा. रेलवे के इस नियम के लागू होने से टिकट के दलालों पर […]

आरक्षित टिकटों के खेल पर रेलवे ने कसी नकेल पूर्णिया. रेलवे के आरक्षित टिकटों के खेल पर रेलवे ने नकेल कस दिया है. अब नेट से टिकट बनाने वालों से लेकर ट्रेवल एजेंट तक को पूरा फार्म संपूर्ण बायोडाटा के साथ भरना होगा. रेलवे के इस नियम के लागू होने से टिकट के दलालों पर अंकुश लग सकेगा. वहीं दूसरी ओर इस नियम के लागू होने से यात्रियों को राहत मिली है. रेलवे का नया नियम इंटरनेट से रेल टिकट आरक्षित कराने वाले वैसे लोगों पर शिकंजा कसेगा, जो रेलवे के आरक्षित टिकटों की कालाबाजारी से जुड़े हुए हैं. क्या है नियम उपलब्ध जानकारी अनुसार रेलवे ने इंटरनेट से टिकट आरक्षित करने वाले ट्रेवल्स एजेंसियों एवं अन्य वैसे लोगों पर भी यह नियम लागू कर दिया है कि इंटरनेट से टिकट आरक्षित कराने वाले उस व्यक्ति का नाम व पता पूरा लिखे, जिन्हें यात्रा करनी है. गौरतलब है कि यह नियम पहले रेलवे के आरक्षण काउंटर पर टिकट आरक्षित कराने वाले यात्रियों पर पहले से लागू था. लेकिन ट्रेवल्स एजेंसियों की ओर से इंटरनेट से टिकट आरक्षित कराने में यह लागू नहीं था. अलबत्ता आम यात्रियों को टिकट आरक्षित कराने में देर होने से निराशा हाथ लगती थी. ऐसे होता था खेल रेलवे टिकट आरक्षित कराने के खेल में टिकट कालाबाजारी के धंधे में लिप्त लोगों की ओर से बड़ी ही शातिराना अंदाज में इस धंधे को अंजाम दिया जाता था. जानकार बताते हैं कि टिकटों के आरक्षण में जहां काउंटर पर लाइन में खड़े यात्री फॉर्म भरने में समय गंवा बैठते हैं. वहीं नेट से टिकट का खेल करने वाले शॉर्ट नाम लिख कर टिकट आरक्षित करा लेते थे. ऐसे टिकटों पर उस शॉर्ट नाम का कौन व्यक्ति सफर कर रहा है, इसका पता भी नहीं चल पाता था. इसके एवज में इस गोरखधंधे में लगे लोग मोटी रकम भी कमाते थे. सुरक्षा का भी था सवाल संक्षिप्त नाम से व्यक्ति के बारे में स्पष्ट नहीं हो पाता था कि के कुमार नामक यात्री केशव कुमार है या कौशल कुमार. जाहिर है कि यह सुरक्षा से भी जुड़ा मसला था. इस गोरखधंधे में लगे कई लोग मालामाल हो चुके हैं. जानकार बताते हैं कि वैसे लोग जो इस गोरखधंधे में शामिल तत्काल टिकटों के खेल में मोटी रकम वसूलते हैं. जानकारों की मानें तो ऐसे लोगों के कई एजेंट भी होते हैं, जो रेलवे जंक्शन एवं टिकट खिड़कियों पर खरीदार ढूंढ़ते हैं. फोटो:- 05 पूर्णिया 03परिचय:- टिकट काउंटर पर लगी भीड़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें