21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लिपट जाता हूं मां से और मौसी मुस्कुराती है…

लिपट जाता हूं मां से और मौसी मुस्कुराती है… पूर्णिया. ‘ लिपट जाता हूं मां से और मौसी मुस्कुराती है, मैं उर्दू में गजल कहता हूं और हिंदी मुस्कुराती है. उछलते-खेलते बचपन में बेटा ढूंढ़ती होगी, तभी तो दादी मुझे देख कर मुस्कुराती है. हिंदी और उर्दू दोनों सगी बहनें हैं, जो कहीं दुनिया की […]

लिपट जाता हूं मां से और मौसी मुस्कुराती है… पूर्णिया. ‘ लिपट जाता हूं मां से और मौसी मुस्कुराती है, मैं उर्दू में गजल कहता हूं और हिंदी मुस्कुराती है. उछलते-खेलते बचपन में बेटा ढूंढ़ती होगी, तभी तो दादी मुझे देख कर मुस्कुराती है. हिंदी और उर्दू दोनों सगी बहनें हैं, जो कहीं दुनिया की कहीं दो जुबानों में नहीं मिलता, जमीन पर जो सुकून है, वो आसमानों में नहीं मिलता ‘. इसी शायरी के साथ महफिल में शायरी के बेताज बादशाह मुन्नवर राणा ने ऐसा समां बांधा कि सब मंत्रमुग्ध हो गये. उन्होंने कई गजल व शायरी पेश किये, वहीं असहिष्णुता के मुद्दे पर भी उन्होंने कहा कि मुद्दा केवल उनका निजी नहीं उन तमाम साहित्यकारों का है, जो देश में उपेक्षा झेल रहे हैं. उन्होंने अन्य कई गजलों के माध्यम से भी लोगों की तालियां बटोरी. वहीं राहत इंदौरी ने भी एक से बढ़ कर एक शायरी प्रस्तुत किये. शायराना अंदाज में उन्होंने वर्तमान राजनीतिक व्यवस्था से लेकर सामाजिक संरचना व अन्य कुरीतियों पर भी कुठाराघात किया. इस दौरान श्रोता शायरों के हर एक वाक्य पर कान लगाये बैठे थे. हर शायरी के साथ श्रोताओं की तालियां थमने का नाम नहीं ले रही थी. दर्शकों में महफिल को लेकर खासा उत्साह देखा गया. दिलों को जोड़ता है प्रभात खबर यूं तो कहने को कई अखबार हैं जो लोगों को समाचार उपलब्ध कराते हैं, लेकिन हिंदी उर्दू पर आधारित प्रभात खबर की यह शाम-ए-महफिल काबिले तारीफ है. यह महफिल साबित करती है कि प्रभात खबर दिलों को जोड़ने का काम करती है. ये बातें प्रभात खबर द्वारा स्थानीय कला भवन में आयोजित शाम-ए-महफिल कार्यक्रम के दौरान मशहूर शायर मुन्नवर राणा व राहत इंदौरी ने कही. दोनों ने कहा कि समाचार की दुनिया में गंगा-जमुनी तहजीब के प्रसार की दिशा में ही प्रभात खबर की यह कोशिश है कि एक हिंदी अखबार होते हुए भी उर्दू के शायर को अपने महफिल में चंद शब्द रखने का मौका दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें