15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शाम-ए-महफिल के हर लब्ज पर गूंजती रही ताली

शाम-ए-महफिल के हर लब्ज पर गूंजती रही ताली पूर्णिया. कला भवन पूर्णिया में शाम-ए-महफिल का आयोजन हुआ. सोमवार की संध्या प्रभात खबर की ओर से आयोजित कार्यक्रम का प्रमंडलीय आयुक्त सुधीर कुमार, जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरविंद कुमार एवं डीडीसी रामा शंकर ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया. मौके पर अपने स्वागत संबोधन में प्रमंडलीय […]

शाम-ए-महफिल के हर लब्ज पर गूंजती रही ताली पूर्णिया. कला भवन पूर्णिया में शाम-ए-महफिल का आयोजन हुआ. सोमवार की संध्या प्रभात खबर की ओर से आयोजित कार्यक्रम का प्रमंडलीय आयुक्त सुधीर कुमार, जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरविंद कुमार एवं डीडीसी रामा शंकर ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया. मौके पर अपने स्वागत संबोधन में प्रमंडलीय आयुक्त ने क्षेत्र में विधि-व्यवस्था कायम रखने के लिए मिल जुल कर रहने की अपील की. उन्होंने कार्यक्रम के आयोजन के लिए प्रभात खबर को धन्यवाद दिया. मौके पर प्रभात खबर के यूनिट हेड श्याम बथवाल, संपादक बृजेंद्र दूबे, स्थानीय ब्यूरो प्रमुख पंकज भारतीय ने बुके प्रदान कर अतिथियों का स्वागत किया. मुन्नवर राणा एवं राहत इंदौरी की ओर से शाम-ए-महफिल में एक से एक शेरों एवं शायरियों की प्रस्तुति दी गयी. तालियों की गूंज से कला भवन गुंजायमान हो उठा था. दर्शक श्रोताओं से खचाखच भरे कला भवन में डा राहत इंदौरी ने जब अपनी शायरी की प्रस्तुति में कहा कि ‘ किसने दस्तक दी इस दिल पर, आप तो अंदर हैं, बाहर कौन है. शहरों में तो बारूदों का मौसम है, गांव चलो वहां अमरूदों का मौसम है ‘. फैसला जो कुछ भी हो, मंजूर होना चाहिए, जंग हो या इश्क हो, भरपूर होना चाहिए. कट चुकी है उम्र सारी, जिनकी पत्थर तोड़ते-तोड़ते, अब तो उन हाथों में कोहीनूर होना चाहिए ‘. मन्नोवर राणा की प्रस्तुति ‘ लिपट जाता हूं मां से, मौसी मुस्कुराती है, जब मैं उर्दू में गजल करता हूं तो हिंदी मुस्कुराती है ‘ की प्रस्तुति पर तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा माहौल गुंजायमान हो रहा था. समारोह में बिजेंद्रा पब्लिक स्कूल के एमडी भानु भास्कर एवं एंबीशन के अमित सिन्हा सहित कई गण्यमान्य लोग मौजूद थे. महफिल के दौरान प्रस्तुत हर लब्ज पर श्रोताओं की तालियों से शायर भी बागबाग हो उठे. शायरों ने ऐहतराम के साथ शायरी का आनंद लेने के लिए दर्शकों की जम कर सराहना की.शाम-ए-महफिल के ये थे सहयोगी – सांसद संतोष कुशवाहा- विधायक लेसी सिंह- एंबीशन – विजेंद्रा पब्लिक स्कूल- मिल्लिया इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी – यूरो किड्स- विद्या विहार इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी – प्रेमभोग- भाजपा नेता पंकज पटेल- होटल श्रीनायक- गोदरेज एग्रोभेट- समाजसेवी अजय साह- तिरंगा- व्यवसायी महासंघ गुलाबबाग- पुनरासर जूट पूर्णिया- हरे कृष्णा मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें