Advertisement
काझा कोठी में नववर्ष पर उमड़ी भीड़
केनगर/पूर्णिया : नववर्ष के मौके पर प्रखंड क्षेत्र स्थित काझा कोठी पोखर परिसर में बड़ी संख्या में हर उम्र के लोगों ने पिकनिक मनाकर नव वर्ष का स्वागत किया.मौके पर लोगों ने एक दूसरे को शुभकामनाएं दी.पिकनिक स्थल हैप्पी न्यू इयर तथा डीजे गीतों से गुंजायमान रहा.बच्चे एवं युवाओं के साथ बुजुर्ग भी गीतों पर […]
केनगर/पूर्णिया : नववर्ष के मौके पर प्रखंड क्षेत्र स्थित काझा कोठी पोखर परिसर में बड़ी संख्या में हर उम्र के लोगों ने पिकनिक मनाकर नव वर्ष का स्वागत किया.मौके पर लोगों ने एक दूसरे को शुभकामनाएं दी.पिकनिक स्थल हैप्पी न्यू इयर तथा डीजे गीतों से गुंजायमान रहा.बच्चे एवं युवाओं के साथ बुजुर्ग भी गीतों पर थिरकते नजर आये. लेकिन बोट की सुविधा नहीं होने के कारण लोग विगत दो वर्ष पहले की तरह बोटिंग का आनंद नहीं ले सके.
माता स्थान में लगी रही श्रद्धालुओं की भीड़ : इधर आदमपुर माता स्थान में पूजा-अर्चना करने हेतु शुक्रवार अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी रहा.हलांकि दोपहर 02 बजे के बाद भीड़ कम हो गयी.
प्रखंड के चंपानगर ड्योढी के गंगा सागर पोखर के तट पर भी निकट क्षेत्र के लोगों ने पिकनिक मनाया.माता स्थान और काझा कोठी पोखर पर प्रखंड व अंचल प्रशासन तथा थानाध्यक्ष पंकज कुमार दल – बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था में तत्पर नजर आये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement