डाक घर में ऑनलाइन सेवा शुरू
Advertisement
डाक जीवन बीमा. केंद्रीय व राज्य कर्मियों के अलावा अब ग्रामीणों को भी लाभ
डाक घर में ऑनलाइन सेवा शुरू पूर्णिया : जिला मुख्यालय स्थित प्रधान डाक घर से सोमवार को डाक जीवन बीमा की ऑनलाइन सेवा प्रारंभ की गयी. विभाग के हरिशरण पांडेय ने बताया कि डाक जीवन बीमा के तहत केवल केंद्र या राज्य सरकार के कर्मचारी का ही जीवन बीमा होता है. जबकि आरपीएलआई ग्रामीण डाक […]
पूर्णिया : जिला मुख्यालय स्थित प्रधान डाक घर से सोमवार को डाक जीवन बीमा की ऑनलाइन सेवा प्रारंभ की गयी. विभाग के हरिशरण पांडेय ने बताया कि डाक जीवन बीमा के तहत केवल केंद्र या राज्य सरकार के कर्मचारी का ही जीवन बीमा होता है. जबकि आरपीएलआई ग्रामीण डाक जीवन बीमा के तहत ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों का बीमा ग्रामीण डाक घर के प्रधान द्वारा किया जाता है
तथा बीमा धारकों को 55 सौ रुपये प्रति लाख प्रति वर्ष बोनस देने का प्रावधान है. बीमा धारकों को बीमा की राशि जमा करने के लिए पासबुक दिया जाता है. जमा की गयी राशि पर आयकर में छूट है. श्री पांडेय ने कहा कि डाक जीवन बीमा 01 फरवरी 1884 से प्रारंभ की गयी थी और 28 दिसंबर 15 से विभाग का काम काज कंप्यूटराइज्ड हो रहा है और ऑनलाइन सेवा शुरू हो रही है.
एनईएफटी सेवा का हो रहा है संचालन : पोस्ट ऑफिस द्वारा नेशनल इलेक्ट्रोनिक फंड ट्रांसफर (एनईएफटी) सेवा प्रारंभ है जिसके तहत किसान बचत पत्र, राष्ट्रीय बचत योजना के लाभुकों को सीधे उनके बैंक खाता में आरटीजीएस से राशि भेज दी जाती है. पूर्व में खाताधारी को चेक दिया जाता था.
प्रधान डाक घर से इंटरनेशनल मनी ट्रांसफर सिस्टम संचालित है. जिसके तहत विदेश से रुपया भेजनेवालों को एक कोड दिया जाता है जो गोपनीय होता है. गोपनीय कोड प्रस्तुत करने पर ग्राहकों को भारतीय मुद्रा में राशि का भुगतान किया जाता है.
सीओडी व रेल टिकट उपलब्ध : पोस्टमास्टर श्री वर्मा ने बताया कि पोस्ट ऑफिस द्वारा कैश ऑन डिलीवरी सेवा भी संचालित है. जिसके तहत ऑनलाइन डिमांड ऑर्डर डाक से आता है.
काफी संख्या में लोग इस सेवा का लाभ ले रहे हैं. बताया कि डाक घर में रेलवे आरक्षण टिकट सेवा भी संचालित है. कहा कि भले ही वर्तमान समय में लिफाफा और अंतर्देशीय का प्रचलन कम हुआ है लेकिन आज भी पांच रुपये में लिफाफा, 2.50 रुपये में अंतर्देशीय और 50 पैसे में पोस्टकार्ड उपलब्ध है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement