18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक के लिए विवाहिता की हत्या

बाइक के लिए विवाहिता की हत्या धमदाहा. दहेज में 50 हजार रुपये और बाइक की मांग कर रहे ससुराल वाले की ओर से नवविवाहिता की गला दबा कर हत्या किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र के चंद्ररही गांव में 22 वर्षीया प्रीति देवी की हत्या पति ने परिजनों के […]

बाइक के लिए विवाहिता की हत्या धमदाहा. दहेज में 50 हजार रुपये और बाइक की मांग कर रहे ससुराल वाले की ओर से नवविवाहिता की गला दबा कर हत्या किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र के चंद्ररही गांव में 22 वर्षीया प्रीति देवी की हत्या पति ने परिजनों के साथ मिल कर कर दी. इस मामले में पुलिस ने शव को जब्त कर लिया और हत्या के आरोपी पति संतोष यादव को गिरफ्तार कर लिया है. मिली जानकारी अनुसार धमदाहा क्षेत्र के संझाघाट निवासी सत्येंद्र यादव की बेटी प्रीति की शादी हजारी टोल चंद्ररही के संतोष यादव के साथ करीब 08 माह पूर्व हुई थी. शादी के बाद 06 महीना तक सब कुछ शांतिपूर्ण रहा. लेकिन गत 02 माह से पति संतोष द्वारा पत्नी को बाइक व 50 हजार रुपये के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था. इतना ही नहीं संतोष द्वारा ससुर सत्येंद्र यादव को फोन पर धमकी भी दी जाती थी. मृतका के पिता सत्येंद्र यादव ने बताया कि रविवार को बेटी की गला दबा कर हत्या कर दी गयी. मृतका के पिता द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में पति के अलावा ससुर बेचन यादव, सास वीणा देवी और ननद प्रतिमा कुमारी तथा देवर राजकुमार को भी आरोपी बनाया गया है. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जबकि आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें