किसान ही देश के वर्तमान व भविष्य हैं : सांसद जलालगढ़. तकनीकी जानकारी के अभाव में किसान अपनी फसलों की उपज सही से नहीं कर पाते हैं. प्रत्येक प्रखंड में पंचायत स्तर पर किसानों को जागरूक करके खेती की तकनीकी जानकारी कृषि वैज्ञानिक दें. उक्त बातें पूर्णिया के सांसद संतोष कुशवाहा ने रविवार को कृषि विज्ञान केंद्र में रबी महोत्सव सह किसान मेला में कही. सांसद ने कहा किसान ही देश के वर्तमान और भविष्य है. कृषि के विकास के बिना देश की समुचित विकास नहीं हो सकता है. कहा कि किसान अन्नदाता है, उसमें नई तकनीकी जानकारी देने से पहले जागरूक करना प्राथमिक रूप से जरूर है. सांसद ने कहा कि किसान से जुड़ी कोई भी महोत्सव या सम्मेलन हो उसकी सूचना मुझे भी दें. मौका निकालकर मैं खुद इसमें भागीदारी करूंगा. कहा कि इससे पूर्व पंचायतवार किसानों की सूची बनाये और प्रचार-प्रसार कर किसान को जानकारी दें. इससे किसान स्वंय जागरूक होंगे तो खेती कार्य में प्रगति नजर आयेगी. केंद्र सरकार के मंत्री से मिलकर किसानों के फसलों की समुचित समर्थन मूल्य की मांग की गयी है. बिहार के किसानों की धान व मक्का का उचित भंडारण की व्यवस्था राज्य में विस्तार रूप से करने की मांग केंद्र सरकार से सांसद करने की बात की है. सांसद ने कहा गांव में किसान की कार्यक्रम हो तो उसका लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि किसान को रोजगार परख खेती की जानकारी अवश्य दें. रबी महोत्सव सह किसान मेला का उदघाटन सांसद ने दीप प्रज्वलित कर किया. उन्हें केवीके के द्वारा पुष्पगुच्छ व शॉल भेट करते हुये किसान डायरी सम्मान में दिया गया. इस दौरान सांसद के साथ जवाहर यादव, राकेश मंडल, सदनलाल मंडल, कमलेश महतो, शकिल अंसारी ने विचार रखा. वहीं बिहार कृषि विश्वविद्यालय के निदेशक अनुसंधान डा के.के. सिंह, प्राचार्य डॉ राजेश कुमार, कार्यक्रम समन्वयक डा एस.बी. सिंह, डा सीमा कुमारी, डा अभिषेक प्रताप सिंह, अशविनी कुमार चंद्रवाल, डा हेमंत कुमार, डा रामाकांत, डा सुशील कुमार आदि ने किसानों को विविध जानकारी दिये. कृषि वैज्ञानिकों ने बताया कि जिसमें जिले के एक पंचायत में किसानों के बीच प्रत्येक शनिवार को किसान चौपाल लगाया जाता है. जहां किसानों की समस्या को सुनी जाती है तथा उसका समाधान किया जाता है. केंद्र में शोध की गयी बीज भी किसानों को मिलती है. केवीके जलालगढ़ में किसानों को शोध व शिक्षण की व्यवस्था की गयी है. किसान कभी भी यहां पहुंच कर लाभ ले सकते हैं. मौके पर रतेश आनंद, नवीन यादव, प्रवीण मंडल, सुधीर कुशवाहा, मुस्ताक, सलमान, मुन्न, मिथिलेश जमादार, सहित सैकड़ो किसान तथा केवीके के अजीत चौधरी, संजय कुमार, अजित कुमार, सुशील यादव, निरंजन, धनंजय, आदि मौजूद थे. केवीके प्रक्षेत्र में कृषक प्रदर्शनी भी लगाया गया था. जिसमें मृदा जांच, आम के कलमी पौधे, बैंगन आदि की स्टाल लगी हुई थी.फोटो: 27 पूर्णिया 15 परिचय-रबी महोत्सव का उद्घाटन करते सांसद संतोष कुशवाहा एवं अन्य
BREAKING NEWS
किसान ही देश के वर्तमान व भवष्यि हैं : सांसद
किसान ही देश के वर्तमान व भविष्य हैं : सांसद जलालगढ़. तकनीकी जानकारी के अभाव में किसान अपनी फसलों की उपज सही से नहीं कर पाते हैं. प्रत्येक प्रखंड में पंचायत स्तर पर किसानों को जागरूक करके खेती की तकनीकी जानकारी कृषि वैज्ञानिक दें. उक्त बातें पूर्णिया के सांसद संतोष कुशवाहा ने रविवार को कृषि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement